ट्रेन से गिरकर हुई दो युवक की मौत, देने जा रहे थे परीक्षा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

15 अप्रैल 2018

ट्रेन से गिरकर हुई दो युवक की मौत, देने जा रहे थे परीक्षा

पटना 15/04/2018 
पटना में दो युवकों की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. घटना शनिवार दोपहर 2.30 से तीन बजे गुलजारबाग स्टेशन और राजेन्द्रनगर टर्मिनल के बीच हुई. दोनों युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ परीक्षा देने बनारस जा रहे थे.
                         कोसी एक्सप्रेस के गुलजारबाग स्टेशन से खुलने के थोड़ी देर बाद ही पहले एक युवक गिरा. इसके बाद दूसरा युवक गिर गया. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक की पहचान पूर्णिया बड़हराकोठी रसदमपुर के छुन्ना पिता बिजेन्द्र यादव और दूसरे की मधेपुरा के पुरौनी बगराहा के पीयूष पिता टुनटुन यादव के रूप में हुई है. जीआरपी ने दोनों के शव को पटना भेज दिया गया है.
                        परिजनों को भी सूचना दी गई है. ट्रेन में पीयूष का मौसेरा भाई रूपेश उर्फ रोहित भी था. उसने जीआरपी को बताया कि पूर्णिया से ट्रेन पकड़कर वे नेवी की परीक्षा देने बनारस जा रहे थे. शनिवार सुबह कोसी एक्सप्रेस पर वे सवार हुए. पटना आने के बाद ट्रेन बदलकर उन्हें बनारस जाना था. ट्रेन ज्योहीं गुलजारबाग स्टेशन से थोड़ा आगे नालंदा मेडिकल कॉलेज के पास पहुंची तो पांवदान पर खड़ा छुन्ना कुमार (17 वर्ष) बोगी से नीचे गिरने लगा.
                          जब तक उसे बोगी में खींच लिया जाता तब तक छुन्ना नीचे गिर गया. इसी क्रम में बचाने के चक्कर में पीयूष (20 वर्ष) भी नीचे चला गया. दोनों की दर्दना मौत हो गयी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही गुलजारबाग जीआरपी मौके पर पहुंची और ट्रैक के पास से एक युवक का शव बरामद किया. थोड़ी दूर आगे दूसरे युवक का शव भी मिला. जीआरपी ने बताया कि छुन्ना के मौसेरे भाई ने ट्रेन से गिरने की सूचना दी थी.

                  रूपेश ने बताया कि थोड़ी देर के लिए ट्रेन गुलजारबाग स्टेशन पर रुकी थी. जहां छुन्ना और पीयूष प्लेटफार्म पर उतरे. दोपहर ढ़ाई बजे ट्रेन खुली तो दोनों बोगी में सवार होने लगे. भीड़ होने के कारण वे पावदान पर ही खड़े थे. कुछ दूर आगे जाते ही यह हादसा हो गया. जब ट्रेन राजेन्द्रनगर टर्मिनल पहुंची तो रूपेश ने छुन्ना और पीयूष को ट्रेन में नहीं पाया. इसके बाद उसने राजेन्द्रनगर जीआरपी को सूचना दी.
                    वहां से फिर गुलजारबाग जीआरपी को जानकारी दी गई. घटना के बाद रूपेश भी गुलजारबाग पहुंचा और दोनों शवों की पहचान की. जीआरपी प्रभारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा गया है. घटना की जानकारी युवकों के परिजनों को दी गयी है. घटना में मारे गए दोनों युवकों में से छुन्ना का एडमिट कार्ड मिला है. एडमिट कार्ड के अनुसार, बनारस के लहरतारा में मां दुर्गे बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में छुन्ना का परीक्षा केन्द्र था. 
इनकी हुई पहचान
छुन्ना कुमार, उम्र 17 वर्ष
पिता बिजेन्द्र यादव, रसदमपुर, बड़हराकोठी, पूर्णिया
पीयूष कुमार, उम्र 20 वर्ष
पिता टुनटुन यादव, ग्राम-बगराहा, पो-पुरौनी, मधेपुरा

Post Bottom Ad

Pages