मुरलीगंज 26/04/2018
बुधवार को जाप प्रवक्ता सौरव सावन ने सांसद पप्पू यादव के निर्देश पर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ प्रखण्ड कार्यालय आकर अंचलाधिकारी शशि भूषण कुमार से मिलकर अपनी बात रखी.
ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को बताया कि गरीब लोग वर्षों से अपना घर बनाकर बेलो मध्य विद्यालय के बगल में बिहार सरकार की खाली पड़ी जमीन पर रह रहे हैं लेकिन कुछ दिनों से गाँव के मुखिया एवं अन्य लोग जमीन खाली करने के लिये यह कहकर दवाब डाल रहे हैं कि यहाँ पर सरकार द्वारा खेल स्टेडियम बनाई जाएगी.
हमलोगों ने एक सप्ताह पूर्व इस बाबत अंचल कार्यालय और जिलाधिकारी को आवेदन भी दिया था. ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से निवेदन किया कि हमलोग भूमिहीन और लाचार लोग हैं. हमारे साथ न्याय किया जाए अन्यथा हम अपनी जान दे देंगें लेकिन जमीन छोड़कर अपने बच्चों के साथ कहीं नहीं जायेंगे.
स्टेडियम बनाना है तो गाँव में और भी जगह बिहार सरकार की जमीन खाली पड़ी हुई है वहाँ बनवा दिया जाए. अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले की जाँच की जाएगी और कुछ भी अनर्गल नहीं होने दिया जाएगा.
(रिपोर्ट: मुरलीगंज:- उदय चौधरी)
बुधवार को जाप प्रवक्ता सौरव सावन ने सांसद पप्पू यादव के निर्देश पर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ प्रखण्ड कार्यालय आकर अंचलाधिकारी शशि भूषण कुमार से मिलकर अपनी बात रखी.
ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को बताया कि गरीब लोग वर्षों से अपना घर बनाकर बेलो मध्य विद्यालय के बगल में बिहार सरकार की खाली पड़ी जमीन पर रह रहे हैं लेकिन कुछ दिनों से गाँव के मुखिया एवं अन्य लोग जमीन खाली करने के लिये यह कहकर दवाब डाल रहे हैं कि यहाँ पर सरकार द्वारा खेल स्टेडियम बनाई जाएगी.
हमलोगों ने एक सप्ताह पूर्व इस बाबत अंचल कार्यालय और जिलाधिकारी को आवेदन भी दिया था. ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से निवेदन किया कि हमलोग भूमिहीन और लाचार लोग हैं. हमारे साथ न्याय किया जाए अन्यथा हम अपनी जान दे देंगें लेकिन जमीन छोड़कर अपने बच्चों के साथ कहीं नहीं जायेंगे.
स्टेडियम बनाना है तो गाँव में और भी जगह बिहार सरकार की जमीन खाली पड़ी हुई है वहाँ बनवा दिया जाए. अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले की जाँच की जाएगी और कुछ भी अनर्गल नहीं होने दिया जाएगा.
(रिपोर्ट: मुरलीगंज:- उदय चौधरी)