मुरलीगंज 20/04/2018
मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पोखराम परमानंद पंचायत के वार्ड चार के किसान भवन में बुधवार को सेविका- सहायिका चयन को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया.
आमसभा में सेविका पद सर्वाधिक अंक वाली सेविका नीतू कुमारी और सहायिका पद पर रूबी कुमारी का चयन किया गया. अाम सभा में महिला वार्ड सदस्य पूजा देवी और वार्ड पंच वीणा देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
मालूम हो कि सेविका पद के लिए 19 आवेदन और सहायिका पद के लिए दो अावेदन प्राप्त हुए थे. प्राप्त अावेदनों में से सर्वाधिक अंक लाकर मेघा सूची में स्थान हासिल किया. वही दूसरी ओर पोखराम के ही आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 51 पर बुधवार को ही आमसभा आयोजत कर सहायिका पद के लिए तीन आवेदको में से सर्वाधिक अंक वाले अभिलाषा देवी को चुना गया.
सहायिका पद पर अभिलाषा देवी और वार्ड चार की चयनित सेविका नीतू कुमारी और सहायिका रूबी कुमारी को महिला पर्यवेक्षिका रजनी सिंह ने चयन पत्र दिया.
मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पोखराम परमानंद पंचायत के वार्ड चार के किसान भवन में बुधवार को सेविका- सहायिका चयन को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया.
आमसभा में सेविका पद सर्वाधिक अंक वाली सेविका नीतू कुमारी और सहायिका पद पर रूबी कुमारी का चयन किया गया. अाम सभा में महिला वार्ड सदस्य पूजा देवी और वार्ड पंच वीणा देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
मालूम हो कि सेविका पद के लिए 19 आवेदन और सहायिका पद के लिए दो अावेदन प्राप्त हुए थे. प्राप्त अावेदनों में से सर्वाधिक अंक लाकर मेघा सूची में स्थान हासिल किया. वही दूसरी ओर पोखराम के ही आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 51 पर बुधवार को ही आमसभा आयोजत कर सहायिका पद के लिए तीन आवेदको में से सर्वाधिक अंक वाले अभिलाषा देवी को चुना गया.
सहायिका पद पर अभिलाषा देवी और वार्ड चार की चयनित सेविका नीतू कुमारी और सहायिका रूबी कुमारी को महिला पर्यवेक्षिका रजनी सिंह ने चयन पत्र दिया.