मधेपुरा 20/04/2018
बीएन मंडल स्टेडियम में चल रहे रात्री क्रिकेट टी 20 टूर्नामेंट रूजा एमपीएल का दूसरा लीग मुकाबला एमएसडी एवेंजर्स बनाम श्याम राइडर के बीच खेला गया.
मैच की शुआत जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार सिंह, भूतपूर्व खिलाड़ी हरेराम कामती और एमसीए के अध्यक्ष प्रशांत यादव ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर और राष्ट्रगान को सम्मान देकर किया. निर्णायक अरविन्द स्टार और अमन श्रीवास्तव ने टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान को आमंत्रित किया.
श्याम राइडर के कप्तान महेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्याम राइडर ने बिक्की के 12 रन, मुकेश 28 रन, नीरज 14 रन, विकास 18 के रन के योगदान की बदौलत सभी विकेट खोकर 87 रन बनाया. वही एमएसडी एवेंजर्स की गेंदबाजी में रोहित 2 विकेट ,अनुभव 3 विकेट और बिट्टू ने 3 विकेट लिया.
दूसरी पारी खेलने उतरी एमएसडी एवेंजर्स ने सोनू के 12, बदल 6, विकास 11, हिमांशु 13 रनों के योगदान की बदौलत मात्र 73 रन ही बना पायी. श्याम राइडर की ओर से गेंदबाजी में कप्तान महेश 1 विकेट और घातक गेंदबाज संजीत और संजीव ने 3-3 विकेट लिया. आज के मैच के हीरो संजीव रहे. इस अवसर पर एमसीए के अध्यक्ष प्रशांत यादव, एमपीएल अध्यक्ष अमित कुमार मोनी, रुजा एनर्जी के आशीष सोना, संयोजक, कुणाल कृष्ण, गुलजार कुमार, श्वेतांशु पार्थ सार्थी, अमरनाथ, अमित सहित कई सदस्य मौजूद थे.
कमेंट्रेटर गणेश शंकर विद्यार्थी, अश्मित और मोमिन स्कोरर अमृत राज, विशाल और अर्पित थे. शनिवार का मैच जेपी वार्रिएर बनाम एचएनबीटी और रविवार का मुकाबला जेपी वार्रिएर बनाम नुवाको दुरगार्ड चैलेंजर्स बीच होगा.
बीएन मंडल स्टेडियम में चल रहे रात्री क्रिकेट टी 20 टूर्नामेंट रूजा एमपीएल का दूसरा लीग मुकाबला एमएसडी एवेंजर्स बनाम श्याम राइडर के बीच खेला गया.
मैच की शुआत जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार सिंह, भूतपूर्व खिलाड़ी हरेराम कामती और एमसीए के अध्यक्ष प्रशांत यादव ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर और राष्ट्रगान को सम्मान देकर किया. निर्णायक अरविन्द स्टार और अमन श्रीवास्तव ने टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान को आमंत्रित किया.
श्याम राइडर के कप्तान महेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्याम राइडर ने बिक्की के 12 रन, मुकेश 28 रन, नीरज 14 रन, विकास 18 के रन के योगदान की बदौलत सभी विकेट खोकर 87 रन बनाया. वही एमएसडी एवेंजर्स की गेंदबाजी में रोहित 2 विकेट ,अनुभव 3 विकेट और बिट्टू ने 3 विकेट लिया.
दूसरी पारी खेलने उतरी एमएसडी एवेंजर्स ने सोनू के 12, बदल 6, विकास 11, हिमांशु 13 रनों के योगदान की बदौलत मात्र 73 रन ही बना पायी. श्याम राइडर की ओर से गेंदबाजी में कप्तान महेश 1 विकेट और घातक गेंदबाज संजीत और संजीव ने 3-3 विकेट लिया. आज के मैच के हीरो संजीव रहे. इस अवसर पर एमसीए के अध्यक्ष प्रशांत यादव, एमपीएल अध्यक्ष अमित कुमार मोनी, रुजा एनर्जी के आशीष सोना, संयोजक, कुणाल कृष्ण, गुलजार कुमार, श्वेतांशु पार्थ सार्थी, अमरनाथ, अमित सहित कई सदस्य मौजूद थे.
कमेंट्रेटर गणेश शंकर विद्यार्थी, अश्मित और मोमिन स्कोरर अमृत राज, विशाल और अर्पित थे. शनिवार का मैच जेपी वार्रिएर बनाम एचएनबीटी और रविवार का मुकाबला जेपी वार्रिएर बनाम नुवाको दुरगार्ड चैलेंजर्स बीच होगा.