फर्जी बहाली होने के बावजूद कुलपति द्वारा कोई कार्रवाई नहीं - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

25 अप्रैल 2018

फर्जी बहाली होने के बावजूद कुलपति द्वारा कोई कार्रवाई नहीं

मधेपुरा 25/04/2018
बुधवार को छात्र महागठबंधन (सीआरजीडी, एनएसयूआई, बीवीएम,एआईएसएफ) ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि बीएनएमयू कुलसचिव नरेंद्र श्रीवास्तव की बहाली फर्जी होने के बावजूद कुलपति महोदय द्वारा उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जारही है.
               विश्वविद्यालय द्वारा जांच रिपोर्ट जमा नहीं किया जा रहा है. साथ हीं नरेंद्र श्रीवास्तव के फर्जीवाड़ा को छुपाने के लिए 2010 में विश्वविद्यालय द्वारा फर्जी शुद्धि पत्र जारी हुआ था.
                    इसके बावजूद वर्तमान कुलपति डॉ. अवध किशोर इसे फर्जी मानकर भी कार्रवाई करने में कतरा रहे हैं. इससे साफ साबित हो रहा है विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मामले को दबाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. छात्र नेताओं ने कहा कि हम लोगों द्वारा लगातार विश्वविद्यालय को कार्यवाही करने का समय दिया गया है लेकिन कुलपति द्वारा इस मामले को दबाने की कोशिश हो रही है.
                             छात्र नेताओं ने कहा कि अब इस मामले को लेकर यहां के समाज के लोगों से लगातार संपर्क अभियान चलाकर लोगों को भी चल रहे फर्जीवाड़े के कारनामे से रूबरू करवाया जाएगा. इस विश्वविद्यालय का नाम महान समाजवादी भूपेंद्र जी के नाम पर रखा गया है. उनके नाम के साथ इस तरह के गोरखधंधे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

                      मौके पर कौंसिल मेंबर सह एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव, सीआरजीडी कौंसिल मेंबर सोनू कुमार, विवि अध्यक्ष संजीव कुमार, एआईएसएफ जिलाध्यक्ष वसीमुद्दीन नन्हे, एसएफआई  जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार, बीवीएम छात्रनेता मुन्ना कुमार , राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)

Post Bottom Ad

Pages