मधेपुरा 25/04/2018
बीएन मंडल स्टेडियम में चल रहे रात्री क्रिकेट टी 20 टूर्नामेंट रूजा एमपीएल का पहला सेमीफाइनल मुकाबला नुवोको डूरगार्ड चैलेंजर्स बनाम मधेपुरा सुपरकिंग के बीच खेला गया.
इस मैच की शुरूवात पूर्व खिलाड़ी हरेराम कामती, एमपीएल संयोजक कुणाल कृष्ण, और एम सी ए के अध्यक्ष प्रशांत यादव ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर और राष्ट्रगान को स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों ने अपने स्थान पर खड़े होकर सम्मान देकर किया.
निर्णायक अनिल गुप्ता और अमन श्रीवास्तव ने टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान को आमंत्रित किया. सुपरकिंग के कप्तान राजेश सिंह ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुकेश 12, राजेश सिंह 13 और अमरजीत के 33 रनों के योगदान की बदौलत 123 रन हासिल हुई. नुवोको चैलेंजर्स की ओर से गेंदबाजी में मनीष मानसी और अंजार ने 2-2 विकेट लिया.
जवाबी पारी खेलती हुई चैलेंजर्स की पूरी टीम मात्र 74 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. आज के मैच के हीरो रहे सुपरकिंग के रिक्कू जिन्हें एम मार्क्स कंपनी की तरफ से शर्ट प्रदान किया गया. इस अवसर पर एमसीए के अध्यक्ष प्रशांत यादव, एमपीएल अध्यक्ष अमित कुमार मोनी, टीम मालिक मनन सिंह, प्रिंस गौतम, अंकित सिंह, अमित कुमार बल्टन, रुजा एनर्जी के आशीष सोना, एम मार्क्स शर्ट कंपनी के गौतम गोविंदा, संयोजक कुणाल कृष्ण, अरविन्द स्टार, श्वेतांशु पार्थ सार्थी, रोहित सिन्हा, अमरनाथ, रोशन, आशीष, बिट्टू, संदीप शांडिल्य सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे.
कमेंट्रेटर गणेश शंकर विद्यार्थी और स्कोरर कर्त्तव्य जॉन गुप्ता थे. एमपीएल के मिडिया प्रभारी विकाश कुमार पल्टु ने जानकारी दी कि गुरुवार को रूजा एमपीएल 2018 का समापन फाइनल के साथ होगा. दूसरा सेमीफाइनल मैच हर्ष नव्या भिरखी टाइगर्स बनाम एमएसडी एवेंजर्स के बीच खेला जायेगा.
बीएन मंडल स्टेडियम में चल रहे रात्री क्रिकेट टी 20 टूर्नामेंट रूजा एमपीएल का पहला सेमीफाइनल मुकाबला नुवोको डूरगार्ड चैलेंजर्स बनाम मधेपुरा सुपरकिंग के बीच खेला गया.
इस मैच की शुरूवात पूर्व खिलाड़ी हरेराम कामती, एमपीएल संयोजक कुणाल कृष्ण, और एम सी ए के अध्यक्ष प्रशांत यादव ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर और राष्ट्रगान को स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों ने अपने स्थान पर खड़े होकर सम्मान देकर किया.
निर्णायक अनिल गुप्ता और अमन श्रीवास्तव ने टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान को आमंत्रित किया. सुपरकिंग के कप्तान राजेश सिंह ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुकेश 12, राजेश सिंह 13 और अमरजीत के 33 रनों के योगदान की बदौलत 123 रन हासिल हुई. नुवोको चैलेंजर्स की ओर से गेंदबाजी में मनीष मानसी और अंजार ने 2-2 विकेट लिया.
जवाबी पारी खेलती हुई चैलेंजर्स की पूरी टीम मात्र 74 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. आज के मैच के हीरो रहे सुपरकिंग के रिक्कू जिन्हें एम मार्क्स कंपनी की तरफ से शर्ट प्रदान किया गया. इस अवसर पर एमसीए के अध्यक्ष प्रशांत यादव, एमपीएल अध्यक्ष अमित कुमार मोनी, टीम मालिक मनन सिंह, प्रिंस गौतम, अंकित सिंह, अमित कुमार बल्टन, रुजा एनर्जी के आशीष सोना, एम मार्क्स शर्ट कंपनी के गौतम गोविंदा, संयोजक कुणाल कृष्ण, अरविन्द स्टार, श्वेतांशु पार्थ सार्थी, रोहित सिन्हा, अमरनाथ, रोशन, आशीष, बिट्टू, संदीप शांडिल्य सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे.
कमेंट्रेटर गणेश शंकर विद्यार्थी और स्कोरर कर्त्तव्य जॉन गुप्ता थे. एमपीएल के मिडिया प्रभारी विकाश कुमार पल्टु ने जानकारी दी कि गुरुवार को रूजा एमपीएल 2018 का समापन फाइनल के साथ होगा. दूसरा सेमीफाइनल मैच हर्ष नव्या भिरखी टाइगर्स बनाम एमएसडी एवेंजर्स के बीच खेला जायेगा.