प्रशिक्षकों द्वारा नाट्य विधा में बच्चे को किया जा रहा है प्रशिक्षित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

13 अप्रैल 2018

प्रशिक्षकों द्वारा नाट्य विधा में बच्चे को किया जा रहा है प्रशिक्षित

बेगुसराय 13/04/2018 
बरौनी प्रखंड के मध्य विद्यालय बीहट परिसर में बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी बरौनी बेगुसराय के सौजन्य से 20 दिवसीय प्रस्तुतिपरक राष्ट्रीय नाट्य कार्यशाला में नाट्य विधा में निपुण हुनरमंद रंग प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागीयों को नाट्य कला के कौशलपूर्ण गुण से रूबरू किया जारहा है.
                  नाट्य कार्यशाला के चौथे दिन मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय से उत्तीर्ण व मिथिला विश्वविद्यालय से नाट्यशास्त्र में स्नातकोत्तर युवा रंग प्रशिक्षक व अभिनेता ऋषिकेश कुमार के द्वारा अभिनय की विभिन्न बारीकियां आंगिक व वाच्चिक अभिनय पर विशेष रूप से सिध्यांन्तिक व व्यवहारिक शिक्षा से प्रशिक्षुओं को अवगत करवाया जा रहा है.
                          विदित हों की  राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से पास आउट नाट्य कला में दक्ष प्रख्यात रंग प्रशिक्षक गणेश गौरव, तकनीक व परिकल्पक श्याम कुमार सहनी तथा अभिनय प्रशिक्षक गगन श्रीवास्तव भी इस कार्यशाला में प्रशिक्षण देंगें. वहीं मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय से उत्तीर्ण एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से नाट्यशास्त्र में मास्टर डिग्री प्राप्त हरिकिशोर ठाकुर शारीरिक अभ्यास, थिएटर गेम एवं आंगिक गतिविधियों की जानकारी दे रहे हैं.

                          बाल रंग प्रशिक्षक व कार्यशाला निदेशक ऋषिकेश कुमार ने बताया की वर्तमान समय में सांस्कृतिक गतिविधि कम होने के कारण समाज में सामाजिक संवेदनाएं खत्म हो गई, मानवता मर गई है यदि इसे जिंदा रखना है तो सांस्कृतिक गतिविधि अनवरत चलता रहे. इसीलिए युवा कलाकारों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रस्तुतिपरक नाटय कार्यशाला का आयोजन कर नाटक के विभिन्न पहलुओं से अवगत करा रहे हैं.
                   इस नाट्य कार्यशाला में शामिल  प्रशिक्षु  बनारस से नेहा वर्मा,मोइन खान,मधेपुरा से नवीन यादव, मुजफ्फरपुर से संजीत कुमार एवं स्थानीय कलाकारों में  ईशा, साक्षी, शांभवी, प्रशांत, वर्षा, आंचल, उदित राज, नेहा, शत्रुघ्न, सोनू, अभिषेक, स्वास्तिक, नेहा आदि कुल 25 प्रतिभागी कलाकार नाट्य विधाओं का प्रशिक्षण ले रहे हैं.
                              संस्था के अध्यक्ष राहत रंजन ने कहा कि हमारी संस्था लगातार बाल रंगमंच को बढ़ावा देने के लिए घूम-घूमकर कस्बाई क्षेत्रों व सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में बच्चों के बीच उनकी प्रतिभाओं को सक्रीय रूप से उभारने का कार्य कर रही है जिसके लिए सचिव ऋषिकेश कुमार बाल रंगमंच को बढ़ावा देने के लिए लगातार सक्रिय हैं. मौके पर कार्यशाला के संयोजक मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सह मनोरंजन कश्यप, रंगकर्मी अमरेश कुमार अमन, अंकित, रूपेश, विजय, कृष्णा, चंदन इत्यादि सहयोगी उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 

Post Bottom Ad

Pages