मुहिम का बनें हिस्सा, होगा खूबसूरत मधेपुरा का निर्माण - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

23 अप्रैल 2018

मुहिम का बनें हिस्सा, होगा खूबसूरत मधेपुरा का निर्माण


मधेपुरा 23/04/2018 
पिछले कुछ दिनों से मधेपुरा में एक मुहिम काफी सजगता से चलाई जा रही है जिसका नाम पिंक ब्रिगेड है. इसका उद्देश्य शहर में बढ़ती छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाना और युवाओं को भटकने से रोकना है.
                      मधेपुरा जिले में यह सकारात्मक पहल करने के लिए मैं यहाँ के पुलिस कप्तान कुमार आशीष को अपनी पूरी मधेपुरा खबर टीम और महिला वर्ग की ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद कहना चाहुंगी.
                  जब से यह मुहिम शुरू हुई है शहर में इसका काफी अच्छा असर देखने को मिला है मैं बता दूं कि छेड़छाड़ से जहाँ लड़कियों को परेशानी और खुद में शर्म और डर लगता है उससे कहीं ज्यादा वो युवा जो ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं,
                   अपने भविष्य की चिंता छोड़ सड़कों पर  लावारिस की तरह घूमते रहते हैं और हर आने-जाने वाली लड़कियों पर फब्तियां कसते हैं. यकीन मानिए पिंक ब्रिगेड उनके सफल भविष्य के लिए चलाई जाने वाली एक शुभचिंतक मुहिम है.
                   मैं फिर से तहे दिल से मधेपुरा पुलिस प्रशासन समेत जिला प्रशासन को धन्यवाद कहना चाहुंगी जिन्होंने हमारे सुंदर मधेपुरा को खुबसूरत बनाने के लिए इसके अंदर की फुफुंदियों को जड़ से खत्म करने के लिए एक प्रशंसनीय कोशिश की शुरुआत की है.

                       साथ हीं मैं जिलेवासियों से अपील करती हूं कि किसी न किसी तरह से पिंक ब्रिगेड का हिस्सा बनिए, इसको अपना समर्थन दिजिए
                     यह हमारे उजले भविष्य की एक शुरुआत है. हमारे भाई, दोस्त सबों के आनेवाले कल के हित में है.

संपादक की जुबानी सुनने के लिए क्लिक करें. 
(रिपोर्ट:- मधेपुरा खबर टीम) 

Post Bottom Ad

Pages