रेलवे में बंपर बहाली, 9000 पदों के लिए वैकेंसी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

20 मई 2018

रेलवे में बंपर बहाली, 9000 पदों के लिए वैकेंसी

मधेपुरा 20/05/2018
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने रेलवे के अलग-अलग जोन में मेल और फीमेल कांस्टेबल (कांस्टेबल भर्ती 2018 आरपीएफ) और (आरपीएसएफ) के लिए आवेदन (आरपीएफ/आरपीएसएफ भर्ती) इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. 
       अभ्यर्थी इस वेबसाइट http://constable.rpfonlinereg.org पर 1 जून से आवेदन कर सकेंगे. अधिसूचना  (रोजगार सूचना संख्या कांस्टेबल / आरपीएफ 01/2018) जारी की गई है. आवेदन प्रक्रिया 1 जून 10 बजे से शुरू होगी और 30 जून को खत्म होगी. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए करीब 9000 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें से 4403 मेल और 4216 फीमेल के पद हैं. 
                         आवेदकों का चयन दो चरणों में किया जाएगा. इसके लिए पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में प्राप्‍त अंकों के आधार पर छात्रों को फिजिकल फिटनेस टेस्‍ट के लिए शॉर्टलिस्‍ट किया जाएगा. इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्‍यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 25 वर्ष तक हो सकती है.
                                           कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव पोस्ट के लिए अभ्यर्थी के पास एसएसएलसी/ मैट्रिक की डिग्री होना जरूरी है. आवेदन की आखिरी तिथि 30 जून है. भर्ती के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट सितंबर या अक्टूबर में आयोजित होगा. 

Post Bottom Ad

Pages