महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिता के आयोजन पर किया गया विचार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

9 मई 2018

महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिता के आयोजन पर किया गया विचार

बीएनएमयू में खेल गतिविधियां सोई पड़ी थीं. इसे पिछले वर्ष जगाया गया है. आगे इसे काफी सक्रिय करने की योजना है. बीएनएमयू प्रशासन ने कक्षा की पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को भी गंभीरता से लिया है. अतः हमारे विद्यार्थी खेलकूद एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लें. यह बात बीएनएमयू के कुलपति डॉ. अवध किशोर राय ने कही.
                    वे बुधवार को बीएनएमयू क्रीड़ा परिषद् की अध्यक्षता कर रहे थे. इसमें विभिन्न स्पर्धाओं की अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता के आयोजन पर विचार किया गया. जल्द ही आयोजन स्थल और तिथि की घोषणा की जाएगी. सभी आयोजन सितंबर तक कर लिए जाएंगे, ताकि बीएनएमयू की टीम पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग ले सके. कुलपति ने कहा कि सभी आयोजनों के लिए प्रस्तावित खर्च का ब्यौरा पिछले वर्ष के आयोजन को ध्यान में रखकर तैयार करें.
                               उन्होंने पूर्व खेल सचिव मनोरंजन प्रसाद को निर्देश दिया कि वे अविलंब अपने कार्यकाल का आॅडिटाड उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कराएं. कुलपति ने कहा कि जो भी विद्यार्थी किसी भी विधा में  बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से प्रोत्साहन एवं सम्मान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में एकलव्य और ललित नारायण मंडल विश्वविद्यालय, दरभंगा में तरंग प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है. इसमें बीएनएमयू की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है.
                                                    इसके लिए उन्होंने खेल सचिव को आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही समिति की दूसरी बैठक होगी, जिसमें सभी आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे. इस बीच खेल सचिव विधिवत एजेंडा तैयार करेंगे. साथ ही सभी प्रधानाचार्यों से 15 मई तक उनके महाविद्यालय में खेल सुविधाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी देने हेतु निर्देश दिये गये. इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली, डीएसडब्लू डॉ. योगेन्द्र प्रसाद यादव, खेल सचिव डाॅ. मो. अबुल फजल, रमेश झा महिला काॅलेज, सहरसा की प्रधानाचार्य डॉ. रेणु सिंह, बीएसएस काॅलेज, सुपौल के प्रधानाचार्य डॉ. संजीव कुमार, पीजी भूगोल के अध्यक्ष डॉ. सुभाष झा आदि उपस्थित थे.

Post Bottom Ad

Pages