मधेपुरा 24/05/2018
गुरुवार को दिन के एक बजे के आसपास अचानक आग लगने से चार घर जलकर राख में तब्दील हो गया. आग लगने से चार परिवार घर से बेघर हो गए और लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया. स्थानीय लोग एवं परिवार वाले ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, किन्तु आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
बाद में सूचना पाकर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. झोपड़ी के अन्दर बंधी हुई गाय जो आग की लपटों में आकर खाक हो गयीं. साथ ही झोपड़ी में रखा गेहूँ, घरेलू कपड़े व गृहस्थी का सामान भी आग की आगोश में समा गया.
गरीब का आशियाना उजड़ने से उसके सपने भी जमींदोज हो गये. अग्नि कांड में हरदेव पासवान, वकील पासवान, मनोहर पासवान और मुरली पासवान का आशियाना उजड़ गया.साथ ही राशन, बिस्तर व कपड़ों के अलावा झोपड़ी में बंधी तीन गाय भी आग की लपटों की चपेट में आ गयीं. सीओ ने बताया कि स्थल जांच करने के लिए कर्मचारी को पड़वा नवटोल भेजा गया है.
अग्निपीड़ित लोगों को तत्काल राहत मुहैया कराने के लिए कार्य किया जा रहा है. वही नगर पंचायत अध्यक्ष एवं युवा क्रांति फाउन्डेशन के अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव एवं विश्वजीत कुमार मुखिया ने मौके पर पहुंचकर अग्निकांड पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटकर उनके दुख में शरीक हुए.
गुरुवार को दिन के एक बजे के आसपास अचानक आग लगने से चार घर जलकर राख में तब्दील हो गया. आग लगने से चार परिवार घर से बेघर हो गए और लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया. स्थानीय लोग एवं परिवार वाले ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, किन्तु आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
बाद में सूचना पाकर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. झोपड़ी के अन्दर बंधी हुई गाय जो आग की लपटों में आकर खाक हो गयीं. साथ ही झोपड़ी में रखा गेहूँ, घरेलू कपड़े व गृहस्थी का सामान भी आग की आगोश में समा गया.
गरीब का आशियाना उजड़ने से उसके सपने भी जमींदोज हो गये. अग्नि कांड में हरदेव पासवान, वकील पासवान, मनोहर पासवान और मुरली पासवान का आशियाना उजड़ गया.साथ ही राशन, बिस्तर व कपड़ों के अलावा झोपड़ी में बंधी तीन गाय भी आग की लपटों की चपेट में आ गयीं. सीओ ने बताया कि स्थल जांच करने के लिए कर्मचारी को पड़वा नवटोल भेजा गया है.
अग्निपीड़ित लोगों को तत्काल राहत मुहैया कराने के लिए कार्य किया जा रहा है. वही नगर पंचायत अध्यक्ष एवं युवा क्रांति फाउन्डेशन के अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव एवं विश्वजीत कुमार मुखिया ने मौके पर पहुंचकर अग्निकांड पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटकर उनके दुख में शरीक हुए.