व्यक्तिगत राजनीतिक लाभ के लिए हो रहा है छात्र संघ चुनाव में पैसों का खेल - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

7 मई 2018

व्यक्तिगत राजनीतिक लाभ के लिए हो रहा है छात्र संघ चुनाव में पैसों का खेल

राहुल यादव
मधेपुरा 07/05/2018
छात्र संघ चुनाव को लेकर विद्यार्थी परिषद के बीएनएयू छात्र संघ चुनाव प्रभारी प्रशांत यादव व पूर्व विभाग संयोजक राहुल यादव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद स्वतंत्र छात्र संगठन है.
                       कुछ लोग अपने व्यक्तिगत राजनीतिक लाभ के लिए छात्र संघ चुनाव में पैसों का खेल रहा है. उनका अभाविप को हराने का मंशा कभी कामयाब नहीं होगा. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद किसी राजनीतिक दल का पिछलग्गू नहीं है. हमेशा छात्रों की लड़ाई लड़ने का काम किया है.
                      राष्ट्रवादी विचार धारा पर कार्य करने वाली छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद इस वर्ष बिहार के छह विश्वविद्यालयों में हुए छात्र संघ चुनाव में परचम लहराया है और बीएनएमयू में यह कारवां जारी रहेगा.
                           उन्होंने कहा कि अभाविप के एक कार्यकर्ता के टूटने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. जो लोग सड़क पर एक दूसरे का विरोध करता है वहीं अंदरूनी गठबंधन कर लिया है. लेकिन विद्यार्थी परिषद छात्रहित के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है और अपने किए कार्य के बदौलत ही चुनाव में जीत हासिल करेंगी.
छात्र महागठबंधन मजबूत स्थिति में :
सोनू यादव 
छात्र राजद नेता सोनू यादव ने कहा कि विवि छात्रसंघ चुनाव में छात्र महागठबंधन मजबूती के साथ लड़ रही है. अन्य संगठनों द्वारा किए जा रहे दावे सिर्फ हवा-हवाई है. अधिकांश काउंसलर छात्र महागठबंधन के पक्ष में है.
                         कुछ संगठनों द्वारा पैसा का खेल खेलने की बात भी सामने आ रही है. अगर चुनाव के दौरान गड़बड़ी किया गया तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. छात्र महागठबंधन लालू यादव के विचारधारा के साथ कोई समझौता नहीं कर सकती है.
रौशन कुमार बिट्टू
             हमेशा छात्रहित व समाज हित में कार्य करने वाली संगठन छात्र राजद ही बीएनएमयू में अपना परचम लहराएगा. राष्ट्रवाद का ढोंग रचने वाली छात्र संगठन का कोई तिकड़म चाल छात्र संघ चुनाव में सफल नहीं हो पाएगा.
सभी सीटों पर जीत रही है जेएसीपी :
जेएसीपी के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि बीएनएमयू छात्र संघ चुनाव में जन अधिकार छात्र सभी सीट जीत रही है. सबसे अधिक काउंसिल मेंबर जेएसीपी के पक्ष में है.
                          जेएसीपी के संभावित जीत को देख अन्य संगठनों के नेता बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं. उन्हाेंने कहा कि हर मुद्दे पर छात्र का साथ देने वाला छात्र परिषद सबसे मजबूत स्थिति में है. चुनाव में अगर गड़बड़ी नहीं किया गया तो जनअधिकार छात्र परिषद समर्थित उम्मीदवारों की जीत पक्की है.

Post Bottom Ad

Pages