पुर्णिया पुलिस ने बच्ची को किया बरामद, अपराधियों का मनसा हुआ असफल - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

7 मई 2018

पुर्णिया पुलिस ने बच्ची को किया बरामद, अपराधियों का मनसा हुआ असफल

पुर्णिया 07/05/2018
पुर्णिया गुलाबबाग से सोमवार की दोपहर 2 बजे के आसपास एक बच्ची का अपहरण कर लिया गया था. पुर्णिया के गुलाबबाग से जिले के बड़े चावल कारोबारी सुरेंद्र विनाकिया के 8 वर्षीय बच्ची को अपराधियों ने किडनैप कर लिया था.
                   सूचना मिलते हीं जिला पुलिस कप्तान खुद हीं एक्शन में दिखे एवं 6 घंटे के अंदर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया. सूचना मिलने के बाद कड़ी नाकाबंदी और जांच -पड़ताल कर घटना के कुछ हीं समय बाद पुर्णिया पुलिस ने बड़ी मुस्तैदी से बच्ची का पता लगा लिया.
                     सूत्रों ने बताया कि पुर्णिया पुलिस को अपहरण की सूचना मिलते हीं एक टीम गठित करके पूरे शहर में नाकाबंदी करते हुए आसपास के जिले में अपहरण की सूचना दे दी गई. जिससे 6 घंटे में पुलिस ने बरामदगी में सफलता हासिल की लेकिन अपराधी बच्ची को छोड़कर मौका देखकर फरार हो गया.
                                     बताते चलें कि अपहरणकर्ता बच्ची को बिहार से कहीं दूर ले जाने के चक्कर में था पर हर रास्ते पर कड़ी नाकाबंदी होने के कारण अपराधी अपनी इस मनसा में असफल हो गया और बच्ची को किशनगंज बॉर्डर के पार पश्चिम बंगाल के होटवार चौक के निकट छोड़कर रहा था. पुलिस ने चार अपराधी को खदेर कर पड़ लिया.
                 इस बात की पुष्टि एसडीपीओ अखिलेश कुमार ने की और खुद बच्ची की बरामदगी के लिए छापेमारी करते रहे. चावल व्यवसायी की 8 वर्षीय बच्ची को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से बरामद करने में सफलता हासिल की.

Post Bottom Ad

Pages