मधेपुरा 18/05/2018
कोसी कछार से निकली कई प्रतिभाएं आज देश दुनिया में कोसी का नाम रौशन कर रही है. सुपर 30 फेम आनंद कुमार का नाम तो आपने सुना हीं होगा. विदित है कि सुपर 30 के तहत गणितज्ञ आनंद गरीब परिवार के 30 बच्चों को इंजीनियर बनाने के लिए आईआईटी प्रवेश परीक्षा की मुफ्त में तैयारी करवाते हैं.
अब कोसी इलाके के मधेपुरा जिला के युवा उत्पल बिंदा गरीब परिवार के 30 बच्चों को मेडिकल क्षेत्र की एम्स व नीट जैसी परीक्षाओं के माध्यम से डाॅक्टर बनाने के लिए पटना में 'डाॅक्टर -30' की शुरुआत करने जा रहे हैं. एकेडमी के संस्थापक रोमन सैनी और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार से प्रेरित उत्पल का मानना है कि प्रतिभावान युवाओं को टीचिंग के क्षेत्र में आना चाहिए. उनका कहना है कि बगैर अच्छे शिक्षकों के अच्छी शिक्षा की कल्पना बेकार है.
कोसी कछार से निकली कई प्रतिभाएं आज देश दुनिया में कोसी का नाम रौशन कर रही है. सुपर 30 फेम आनंद कुमार का नाम तो आपने सुना हीं होगा. विदित है कि सुपर 30 के तहत गणितज्ञ आनंद गरीब परिवार के 30 बच्चों को इंजीनियर बनाने के लिए आईआईटी प्रवेश परीक्षा की मुफ्त में तैयारी करवाते हैं.
अब कोसी इलाके के मधेपुरा जिला के युवा उत्पल बिंदा गरीब परिवार के 30 बच्चों को मेडिकल क्षेत्र की एम्स व नीट जैसी परीक्षाओं के माध्यम से डाॅक्टर बनाने के लिए पटना में 'डाॅक्टर -30' की शुरुआत करने जा रहे हैं. एकेडमी के संस्थापक रोमन सैनी और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार से प्रेरित उत्पल का मानना है कि प्रतिभावान युवाओं को टीचिंग के क्षेत्र में आना चाहिए. उनका कहना है कि बगैर अच्छे शिक्षकों के अच्छी शिक्षा की कल्पना बेकार है.
मधेपुरा के वार्ड नंबर 4 निवासी सेवानिवृत शिक्षक भूपेंद्र कुमार यादव के सुपुत्र उत्पल बिंदा ने शिक्षण में रूचि के कारण मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं लिया. बता दें कि खुद ऑर्गेनिक केमेस्ट्री पढ़ाने की इच्छा रखने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी इस युवा ने आनंद कुमार के जीवन पर बन रही बायोपिक सुपर 30 के लिए एक गाना भी लिखा है, जिसकी इस फिल्म में होने की संभावना है. विदित है कि मशहूर अभिनेता रितिक रौशन 'सुपर 30' फिल्म में गणितज्ञ आनंद कुमार का किरदार निभा रहे हैं.
पिछले साल नवंबर के प्रथम सप्ताह में आनंद कुमार ने पटना में इस फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल से उत्पल की इस बाबत मीटिंग भी करवायी थी. पटना में आनंद कुमार और फिल्म के डायरेक्टर से मिलने के बाद उत्पल बिंदा ने मन हीं मन ' डाॅक्टर 30 की शुरुआत करने की ठान ली. मधेपुरा के इस युवा ने डाॅक्टर 30 को लेकर शुरूआती योजना बना ली है और वे बहुत जल्द सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार से मिलकर इस संबंध में विस्तार से चर्चा करेंगे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पिछले साल नवंबर के प्रथम सप्ताह में आनंद कुमार ने पटना में इस फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल से उत्पल की इस बाबत मीटिंग भी करवायी थी. पटना में आनंद कुमार और फिल्म के डायरेक्टर से मिलने के बाद उत्पल बिंदा ने मन हीं मन ' डाॅक्टर 30 की शुरुआत करने की ठान ली. मधेपुरा के इस युवा ने डाॅक्टर 30 को लेकर शुरूआती योजना बना ली है और वे बहुत जल्द सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार से मिलकर इस संबंध में विस्तार से चर्चा करेंगे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)