प्रति कुलपति ने किया कॉलेज का औचक निरीक्षण - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

22 मई 2018

प्रति कुलपति ने किया कॉलेज का औचक निरीक्षण

मधेपुरा 22/05/2018
प्रति कुलपति डाॅ. फारूक अली ने मंगलवार को एच. एस. काॅलेज, उदाकिसुनगंज का औचक निरीक्षण किया. प्रति कुलपति ने कहा कि उपस्थित पंजी और लीव रजिस्टर में सुधार करने की आवश्यकता बताई. बिना आवेदन के कोई भी छुट्टी स्वीकृत नहीं हो.
                    सी. एल. एवं अन्य सभी छुट्टियों को विधिवत दर्ज किया जाए. उन्होंने कहा कि शिक्षक नियमित रूप से वर्ग तालिका के अनुरूप कक्षा में जाएं. एक भी विद्यार्थी आए, फिर भी पूरी तन्मयता के साथ कक्षा लें. जो विद्यार्थी कक्षा में नहीं आ रहे हैं, उनका एटेंडेंस काटा जाए. बिना 75 प्रतिशत उपस्थित के किसी को भी फार्म भरने नहीं दिया जाएगा.
                                       काॅलेज प्रशासन ने भी 75 प्रतिशत उपस्थित के संबंध में एक पर्चा जारी किया है. उसमें कहा गया है कि महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति के आदेशानुसार सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि काॅलेज में 75 प्रतिशत उपस्थित के बाद ही परीक्षा-प्रपत्र भरने नहीं दिया जाएगा. साथ ही यह भी सूचित किया गया है कि महाविद्यालय परिसर वाईफाई नेटवर्क से सुसज्जित है, सभी विद्यार्थी इसका लाभ लें.
                                             इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों ने प्रति कुलपति से काॅलेज की समस्याओं के समाधान की माँग की. विद्यार्थियों की मुख्य माँगों में काॅलेज में इतिहास एवं राजनीति विज्ञान का शिक्षक देने की माँग प्रमुख है. प्रति कुलपति ने इस दिशा में शीघ्र प्रयास करने का आश्वासन दिया. विद्यार्थियों ने काॅलेज भवन का जीर्णोद्धार करने, शुद्ध पेयजल, पंखा आदि की व्यवस्था करने की माँग की.
                                        प्रधानाचार्य विश्वाथ विवेका आवश्यक बैठक के सिलसिले में मधेपुरा में थे. हिन्दी के शिक्षक डॉ.सिद्धेश्वर काश्यप की आज स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग में कक्षा थी, इसलिए वे भी मधेपुरा में थे. इस अवसर पर पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर, डॉ. रणधीर कुमार, बी. अधिकारी, अजय कुमार सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

Post Bottom Ad

Pages