मधेपुरा स्थित बीएन मंडल विश्वविद्यालय में शनिवार को हुए केंद्रीय पैनल चुनाव में मतदान के दौरान जमकर मारपीट हुई. मतदान केंद्र के अंदर दो मतदाताओं के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया. दोनों मतदाताओं को मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस के जवान ने बाहर कर दिया. बाहर निकलने के बाद दोनों मतदाता विवि मुख्य द्वार पर फिर से आपस में भीड़ गए.
मारपीट के दौरान टीपी कॉलेज छात्र अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार को सिर में चोट लग गई. अभिमन्यु ने बताया कि सहरसा एनएसयूआई के एक छात्र नेता ने उनके साथ मारपीट किया. टीपी कॉलेज छात्र अध्यक्ष अभिमन्यु के साथ हुई मारपीट से आक्रोशित छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने विवि पहुंच जमकर बवाल काटा. दर्जनों की संख्या में छात्र राजद कार्यकर्ता विवि पहुंचकर मारपीट करने वाले एनएसयूआई छात्र नेता को खोजने लगे. विवि मुख्य गेट पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस के जवान भी किसी को अंदर आने से नहीं रोक सके. वहीं मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस के जवान मूकदर्शक बन तमाशा देखते रहे और आक्रोशित कार्यकर्ता विवि परिसर में हंगामा करते रहे.
कुलपति कक्ष के समीप खड़े विवि उपाध्यक्ष अमरदीप कुमार के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट किया. उन्हें लाठी और डंडे से मारा गया. इससे अमरदीप के शरीर पर काला निशान पड़ गया. किसी तरह कुलपति आवास के कर्मी उन्हें बचाकर कुलपति कक्ष ले गए. इस बात की खबर जब अभाविप कार्यकर्ताओं को लगी तो वे लोग भी पुलिस प्रशासन व विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मतदान केंद्र के बाहर धरना पर बैठ गए. लगभग दो घंटे तक विवि परिसर में यह ड्रामेबाजी चलती रही.
विश्वविद्यालय में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस के जवान दो गुटों के बीच हो रहे मारपीट के दौरान मुकदर्शक बने रहे. मारपीट के दौरान एक भी पुलिस के जवान ने मतदान केंद्र से बाहर निकलकर मारपीट को छुड़ाने का प्रयास नहीं किया. यदि पुलिस बल कड़ाई के साथ पेश आते तो इस तरह की घटना होने बच जाती. यद्यपि बाद में सदर बीडीओ, एसडीपीओ वसी अहमद, थानाध्यक्ष केबी सिंह अन्य पुलिस बल के साथ विवि पहुंचे लेकिन आक्रोशित अभाविप कार्यकर्ता किसी के बात को मानने को तैयार नहीं थे.
अभाविप कार्यकर्ताओं का कहना था कि पुलिस निर्दोष अमरजीत के साथ मारपीट करने वाले लोगों को अविलंब गिरफ्तार करे. काफी मशक्कत के बाद थानाध्यक्ष केबी सिंह, एएसअाई संतोष दीक्षित व कमांडों की टीम ने अभाविप कार्यकर्ताओं को समझा - बुझाकर शांत करवाय. केंद्रीय परिषद के चुनाव के दौरान हुई मारपीट के बाद विवि के पदाधिकारी व कर्मी में भी डर समाया रहा. लगभग दो घंटे तक बीएनएमयू में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. विवि के आवास में रह रहे कर्मियों के साथ भी कुछ लोगों ने बदसलूकी की.