विवि केंद्रीय पैनल चुनाव के लिए मतदान कल - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 मई 2018

विवि केंद्रीय पैनल चुनाव के लिए मतदान कल

मधेपुरा 18/05/2018
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में केंद्रीय परिषद के चुनाव को लेकर मतदान शनिवार को सुबह सात बजे से शुरू होगा शुक्रवार को चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी चुनाव की तैयारी में व्यस्त दिखे.
                  मतदान केंद्र विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में बनाया गया है. केंद्रीय पैनल के चुनाव में अब मुख्यत: दो संगठन आमने-सामने हैं. 11 पदों के लिए हो रहे चुनाव में अभाविप और जन अधिकार छात्र परिषद से कुल 20 प्रत्याशी अपना भाग्य अाजमा रहे हैं. इसमें जन अधिकार छात्र परिषद समर्थित 10 प्रत्याशी व अभाविप समर्थित नौ प्रत्याशी शामिल है. वहीं छात्र राजद से माधव कुमार चुनाव लड़ रहे हैं.
                    पूर्णिया विवि के विभाजन के बाद अब बीएनएमयू के क्षेत्रांर्गत मात्र तीन जिला ही बच गया है. मधेपुरा, सहरसा और सुपौल. इन तीन जिलों के 15 कॉलेजों और चार संकायों को मिलाकर कुल 134 मतदाता है. चुनाव में सभी कॉलेज से निर्वाचित छात्र संघ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधि वोटिंग कर  सकेंगे.
                 कॉलेजों से नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष व काउंसिल मेंबर इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. विवि प्रशासन निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर दो पर्यवेक्षक, दो पीठासीन पदाधिकारी, छह मतदान पदाधिकारी तथा तीन मतगणना पदाधिाकरी को नियुक्त किया है. केंद्रीय परिषद चुनाव में बीएनएमयू में प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त रहेगा.
                 इसके लिए सदर अनुमंडलाधिकारी ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार अमर को सशस्त्र बल के प्रभारी दंडाधिकारी तथा विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में सदर बीडीओ को प्रतिनियुक्त किया है. विवि प्रशासन की ओर मतगणना व शपथ ग्रहण समाराेह के लिए भी तैयारी की जा चुकी है. एक बजे मतदान समाप्त होने के पश्चात दो बजे से मतगणना शुरू किया जाएगा.
                   मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि मतगणना के पश्चात विवि छात्र संघ के सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए शपथ ग्रहण समाराेह का आयोजन किया जाएगा. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शनिवार को नवनिर्वाचित छात्र संघ के सदस्यों का शपथ ग्रहण हो पाएगा या नहीं.
            क्योंकि शनिवार को कुलपति डॉ. एके राय विश्वविद्यालय में उपलब्ध नहीं रहेंगे. इस वजह से शपथ ग्रहण समारोह नहीं भी हो सकता है. बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में नियमानुसार कुलपति का होना अनिवार्य है. वे हीं छात्र संघ के प्रतिनिधियों को शपथ दिलवा सकते हैं. 

Post Bottom Ad

Pages