![]() |
गिरफ्तार अपराधी बंटी यादव |
![]() |
गिरफ्तार अपराधियों के साथ एसडीपीओ, थानाध्यक्ष एवं अन्य |
शनिवार को एसपी संजय कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित कर एसडीपीओ वशी अहमद के नेतृत्व में अपराध नियन्त्रण को लेकर शहर के विभिन्न जगहों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान में मधेपुरा पुलिस को बड़ी सफतला मिली.
पुलिस को अलग अलग जगहों से देसी पिस्तौल, जिन्दा कारतूस, लूट की बाइक एवं एक स्कॉर्पियो के साथ अन्तर जिला गिरोह के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया. छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने शाम पांच बजे के आसपास नौलखिया वार्ड नंबर 2 स्थित नंदकुमार के मकान के नजदीक पहुंचे, तभी पुलिस को आते देख नंदकुमार के मकान के सामने बनी लॉज के समीप खड़े एक युवक लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल स्टार्ट कर तेजी से भागना चाहा.
युवक को भागते देख पुलिस ने उससे खदेर कर पकड़ लिया. जब की युवक का सहयोगी मौका देखकर भागने में सफल रहा. जब पुलिस ने पकडाए अपराधी से नाम पूछा पहले तो वह पुलिस को इधर-उधर घुमाया. पुलिस द्वारा काफी पूछताछ के बाद उस अपना नाम बंटी यादव उर्फ बमबम उर्फ कृष्णा कुमार बताया. बताते चलें की बंटी यादव सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के भवटीया गांव का रहने वाला है. तलाशी के क्रम में उसके पैंट की जेब से एक मोबाइल फोन और तीन चार सिम बरामद किया गया.
बंटी यादव के ऊपर एक दर्जन से अधिक लूट का मामला कोसी प्रमंडल के तीनों जिले में दर्ज है. तीनों जिले के पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी. वह सुपौल कांड संख्या 187/18 लूट में एक सिम का प्रयोग किया गया था. बंटी यादव उर्फ बमबम कुमार के पास से बरामद हुई मोटर साईकिल का नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर हीरो स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल का पाया गया.
बंटी यादव ने बताया की उक्त मोटर साईकिल सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र से अपने सहयोगी के साथ लूटे थी. 1 अप्रैल को राघोपुर थाना क्षेत्र के एक व्यवसाय से तीन लाख पच्चास हजार सहित मोबाइल लूटी थी. वही त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से एकआलू व्यवसाय से भी मार्च 2018 में चालीस हजार की लुट की घटना को अंजाम दिया था. मार्च माह 2018 में मधेपुरा- सहरसा मुख्य मार्ग के ओम चिमनी के पास बंटी यादव एवं अपने सहयोगी के मदद से एक यामहा मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूटपाट सहित अन्य कई घटना में शामिल है. पूछ-ताछ में सभी लूटकांड में अपनी संलिप्तता बंटी यादव ने स्वीकार किया.
एसआइटी टीम ने एक अन्य हत्या के आरोपी रूपेश कुमार को भिरखी पुल के समीप से गिरफ्तार कर लिया. रूपेश कुमार सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना का हत्या आरोपी अभियुक्त था पिछले दो वर्ष से फरार था. जिसे सक्रियता से गिरफ्तार किया गया और त्रिवेणीगंज पुलिस को सौंप दिया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इसके अलावा एसआइटी टीम ने उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी, अवर निरीक्षक उत्पाद अविनाश कुमार एवं सैप के जवान के साथ मिलकर अवैध शराब कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर कॉलेज चौक के समीप बेलहा घाट जाने वाली रोड में शनिवार की रात साढ़े बारह बजे के करीब वाहन जांच कर रहा था कि सामने से आ रही उजले रंग की एक स्कॉपियो गाड़ी को रोकने का इशारा किया.
गाड़ी की जांच की गई तो सीट के नीचे छिपा कर रखा तीन देसी पिस्टल एवं चार जिन्दा कारतूस बरामद होने के साथ ही गाड़ी में सवार मठाही का संजीत कुमार, वार्ड 6 का बिमल कुमार, वार्ड 8 आदर्श नगर का ब्रजेश कुमार एवं मठाही का पुंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए गठित एसआइटी टीम में सदर थानाध्यक्ष केबी ¨सह, अवर निरीक्षक संजीव कुमार, अनंत कुमार, सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित, रोहित कुमार ¨सह, कमांडो अमन कुमार, विकास कुमार, डब्लू कुमार, सोनू कुमार ने वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी.