बीएड नामांकन प्रकरण में जल्द हो करवाई : अभाविप - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 मई 2018

बीएड नामांकन प्रकरण में जल्द हो करवाई : अभाविप

मधेपुरा 10/05/2018
बीएनएमयू अंतर्गत टीपी कॉलेज में बीएड सत्र 2017-19 में कथित नामांकन फर्जीवाड़े को लेकर अभाविप ने बीएनएमयू के कुलपति को आवेदन देकर जल्द करवाई की मांग की है. 
                कुलपति को दिए आवेदन में अभाविप के विभाग संयोजक रंजन यादव ने कहा है कि टीपी कॉलेज में बीएड सत्र 2017-19 में 100 रोल नंबर पर नामांकित छात्रा ममता कुमारी, पिता अरुण चंद्र झा सामान्य वर्ग की छात्रा है. इसकी शादी अनुसूचित जाति के रमण पासवान से हुई. छात्रा का नामांकन टीपी कॉलेज में एससी कोटे में फर्जी तरीके से कर लिया गया.
                                जबकि नियमानुसार पिता के जाति के आधार पर अभ्यर्थी के जाति का निर्धारण होता है. रंजन ने कहा कि इस तरह ममता कुमारी का नामांकन अवैध है तथा नामांकन में टीपी कॉलेज के राजनीतिक शास्त्र विभाग के वरीय प्राध्यापक डॉ. जवाहर पासवान की भी संलिप्तता है. 
                                        वहीं इस संबंध में जब डॉ. जवाहर पासवान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बीएड नामांकन में कहीं से भी उनका कोई हाथ नहीं है. उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद और निराधार है. यह कुछ लोगों के द्वारा साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश है.

Post Bottom Ad

Pages