
छात्रसंघ चुनाव के दौरान बीएनएमयू में मंगलवार को मतगणना के बाद हुई तोड़फोड़ की घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर टीपी कॉलेज के कॉउंसिल मेंबर सोनू यादव व अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने प्रतिकुलपति को आवेदन दिया है.
आवेदन में कहा गया है कि मंगलवार को छात्र संघ मतगणना के बाद अभाविप के राहुल यादव, शशि कुमार, रंजन कुमार, रूपेश कुमार, संतोष कुमार राज, एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विवि में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया.
इससे विवि की संपत्ति को क्षति पहुंचा है. उन्होंने मांग किया विवि की संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले लोगों पर कार्रवाई किया जाए. वहीं अभाविप के विभाग संयोजक रंजन यादव ने कहा कि तोड़फोड़ में अभाविप शामिल नहीं था. वे लोग सिर्फ शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे.