तोड़फोड़ करने वालों पर हो कार्रवाई : सोनू यादव - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 मई 2018

तोड़फोड़ करने वालों पर हो कार्रवाई : सोनू यादव

मधेपुरा 10/05/2018
छात्रसंघ चुनाव के दौरान बीएनएमयू में मंगलवार को मतगणना के बाद हुई तोड़फोड़ की घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर टीपी कॉलेज के कॉउंसिल मेंबर सोनू यादव व अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने प्रतिकुलपति को आवेदन दिया है.
                   आवेदन में कहा गया है कि मंगलवार को छात्र संघ मतगणना के बाद अभाविप के राहुल यादव, शशि कुमार, रंजन कुमार, रूपेश कुमार, संतोष कुमार राज, एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विवि में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया.
                                  इससे विवि की संपत्ति को क्षति पहुंचा है. उन्होंने मांग किया विवि की संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले लोगों पर कार्रवाई किया जाए. वहीं अभाविप के विभाग संयोजक रंजन यादव ने कहा कि तोड़फोड़ में अभाविप शामिल नहीं था. वे लोग सिर्फ शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे.

Post Bottom Ad

Pages