सड़क पर मक्का सुखाने से हादसे का शिकार हो रहे हैं लोग - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

28 मई 2018

सड़क पर मक्का सुखाने से हादसे का शिकार हो रहे हैं लोग

मधेपुरा 
स्टेट हाइवे 91 पर अतिक्रमण कर अनाज सुखाने और बेचने का काम करने से आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. सड़क पर सूख रहा मक्का कोई लोगों की जान ले चुका है.
                   इसके बावजूद प्रशासन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है. थाना क्षेत्र में मकर्री, लक्ष्मीपुर, तुलसिया में सड़क का अतिक्रमण कर खलिहान की तरह उपयोग में लाया जा रहा है. काटे गये फसल को रखने, अनाज तैयार करने, सुखाने, बेचने के अलावा वाहनों के स्थायी पार्किंग स्थल के तौर पर सड़क का उपयोग किया जा रहा है.
                                मकर्री, लक्ष्मीपुर, बभनगामा, तुलसिया मार्ग होकर आवाजाही करने वाले वाहनों के चालक इससे भ्रमित हो रहे हैं. मार्ग होकर यदा कदा जिले के आलाअधिकारी भी आते-जाते रहते हैं. कहा जा सकता है कि पदाधिकारी सबकुछ देखकर भी अनदेखी कर रहे हैं. इससे आये दिन दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.
                     एसपी संजय कुमार ने रोड पर फसल का ढेर जमा करने वाले किसानों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश थानाध्यक्षों को दे रखा है. इस मामले में कार्रवाई नहीं किये जाने से स्टेट हाइवे से सफर खतरनाक बन गया है.

Post Bottom Ad

Pages