तीन दिवसीय विज्ञान मेला का समापन, अव्वल बच्चे हुए पुरस्कृत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

28 मई 2018

तीन दिवसीय विज्ञान मेला का समापन, अव्वल बच्चे हुए पुरस्कृत


मधुबनी
मधुबनी में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी संचार परिषद के उत्प्रेरण एवं सहयोग एवं राइट्स कलेक्टिव के बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान मेला इन्द्रधनुष बाल शांति निकेतन में सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न किया गया. इससे पूर्व विज्ञान संचारक मंटू कुमार ने आलौकिक चमत्कार और उसकी वैज्ञानिक व्याख्या गतिविधि को प्रस्तुत कर समाज में फैले अन्धविश्वास को दूर करने की कोशिश की.
                          अपनी गतिविधियों द्वारा मंटू ने ढोंगी बाबाओं की पोल खोलने का काम किया. उधर दूसरी तरफ विज्ञान संचारक ऋषिकेश कुमार ने कम लागत में विज्ञान प्रयोग और खेल- खेल में विज्ञान प्रयोग गतिविधि को प्रस्तुत किया. ऋषिकेश ने अपनी गतिविधि द्वारा नवाचार और अन्वेषण को बढ़ावा देने पर बल दिया. कार्यक्रम के अंत में विज्ञान मेला में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे बच्चों में अंजनी कर्ण, शिवम एवं उजमा भाषण प्रतियोगिता में, अमन, सुगंजीत आनंद एवं सपना कुमारी को चित्रकला प्रतियोगिता में दुर्गानंद कुमार, पवन कुमार झा एवं अभिलाषा को सामान्य विज्ञान प्रतियोगिता में पुरस्कृत किया गया.
                            वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में दीपक गुरु, पवन कुमार झा, साहिल, नमन कुमार, खेल-खेल में विज्ञान गतिविधि में शिवांगी, शिवानी, रजनीश, शिव कुमार मंडल, विज्ञान गीत प्रतियोगिता में अमन कुमार, शिवम कुमार, मुस्कान कुमारी, वैष्णवी राज एवं विज्ञान नाटक प्रतियोगिता में अन्धविश्वास की टीम को प्रथम, स्वच्छ भारत को दूसरा एवं पर्यावरण की टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.
                             समापन समरोह के अतिथि सर्व शिक्षा अभियान के सह कार्यक्रम पदाधिकारी हुलाश राम, युवा पुरस्कार से पुरस्कृत मंटू कुमार, प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोशिएशन के अध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव, सचिव एस एन लाल, प्रधानाचार्य मनोज कुमार श्रीवास्तव, ललन यादव, बमभोला झा द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर राइट्स कलेक्टिव के दीपक, राकेश, मंटू, ऋषिकेश, धर्मवीर, शम्भू आदि उपस्थित थे. मंच सञ्चालन ब्रह्मदेव यादव  ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मंटू कुमार के द्वारा किया गया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)

Post Bottom Ad

Pages