मुरलीगंज
मुरलीगंज शहर के गौतम शारदा पुस्तकालय प्रांगण में 15.32 लाख रूपये की लागत से निर्माण होने वाले कला रंगमंच का भूमी पूजन रविवार को जिप अध्यक्षा मंजू देवी ने की.
मौके पर नपं मुख्य पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ ने घोषणा किया कि जल्द ही शहर के डाक बंगला प्रांगण में 1.39 करोड़ की लागत से सम्राट अशोक भवन का निर्माण करवाया जायेगा. भूमी पूजन से पहले आयोजित कार्यक्रम में नगर के विकास पर चर्चाएं हुई और नागरिक अभिनंदन भी किया गया. मौके पर शहर के बेंगा नदी की सफाई और शहर के कचरे को नदी में फेंकने के वजाय कचरे को अन्यत्र फेंके जाने की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की मांग शहरवासियों ने की.
कार्यक्रम के अध्यक्षता बीएनएमयू के पूर्व कुलपति प्रो. डाँ. अनंत कुमार ने की. मुख्य अतिथि नपं मुख्य पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव, विशिष्ट अतिथि नपं उप मुख्य पार्षद जगदीश साह, नपं पार्षद रामजी साहा, देवकिशोर यादव, मनोज कुमार यादव, बाबा दिनेश मिश्र थे. वही मंच संचालन अरविन्द गुरूजी ने किया.
कार्यक्रम के व्यवस्थापक रविंद्र कुमार साहा थे. वही कार्यक्रम का समापन चेम्बर अांफ कामर्स के अध्यक्ष ब्रह्मानंद जायसवाल के धन्यवाद ज्ञापन के बाद हुआ. मौके पर सामाजिक और कला सांस्कृतिक के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाये रखने वाले कई वरिष्ट नागरिकों और नपं पार्षदों को शाँल, पेन - डायरी और फूल मालाएं समर्पित कर समान्नित किया गया.
मौके पर प्राचार्य उषा यादव, पुस्तकालय सचिव कवि धीरप्रशांत, प्रो. रतन कुमार मुन्ना, विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू मुखिया, सुजीत कुमार शास्त्री, सूरज पंसारी, सूरज जायसवाल, विनय चौधरी, डिंपल पासवान, रविंद्र कुमार साह, भानू पाल, शिवकुमार भगत, किशोर कुमार उर्फ मुन्ना चौधरी, केके सिंह राठौड़, लाल बहादुर यादव, चंदन यादव, घनश्याम अग्रवाल, बबन कुमार बबलू, फिरोज मंसूरी, रमेश भगत, रविंद्र भगत, राजीव जायसवाल, राहुल मिश्रा, नितेष निराला, संजय अग्रवाल, राजनारायण यादव भी मौजूद थे.
मुरलीगंज शहर के गौतम शारदा पुस्तकालय प्रांगण में 15.32 लाख रूपये की लागत से निर्माण होने वाले कला रंगमंच का भूमी पूजन रविवार को जिप अध्यक्षा मंजू देवी ने की.
मौके पर नपं मुख्य पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ ने घोषणा किया कि जल्द ही शहर के डाक बंगला प्रांगण में 1.39 करोड़ की लागत से सम्राट अशोक भवन का निर्माण करवाया जायेगा. भूमी पूजन से पहले आयोजित कार्यक्रम में नगर के विकास पर चर्चाएं हुई और नागरिक अभिनंदन भी किया गया. मौके पर शहर के बेंगा नदी की सफाई और शहर के कचरे को नदी में फेंकने के वजाय कचरे को अन्यत्र फेंके जाने की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की मांग शहरवासियों ने की.
कार्यक्रम के अध्यक्षता बीएनएमयू के पूर्व कुलपति प्रो. डाँ. अनंत कुमार ने की. मुख्य अतिथि नपं मुख्य पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव, विशिष्ट अतिथि नपं उप मुख्य पार्षद जगदीश साह, नपं पार्षद रामजी साहा, देवकिशोर यादव, मनोज कुमार यादव, बाबा दिनेश मिश्र थे. वही मंच संचालन अरविन्द गुरूजी ने किया.
कार्यक्रम के व्यवस्थापक रविंद्र कुमार साहा थे. वही कार्यक्रम का समापन चेम्बर अांफ कामर्स के अध्यक्ष ब्रह्मानंद जायसवाल के धन्यवाद ज्ञापन के बाद हुआ. मौके पर सामाजिक और कला सांस्कृतिक के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाये रखने वाले कई वरिष्ट नागरिकों और नपं पार्षदों को शाँल, पेन - डायरी और फूल मालाएं समर्पित कर समान्नित किया गया.
मौके पर प्राचार्य उषा यादव, पुस्तकालय सचिव कवि धीरप्रशांत, प्रो. रतन कुमार मुन्ना, विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू मुखिया, सुजीत कुमार शास्त्री, सूरज पंसारी, सूरज जायसवाल, विनय चौधरी, डिंपल पासवान, रविंद्र कुमार साह, भानू पाल, शिवकुमार भगत, किशोर कुमार उर्फ मुन्ना चौधरी, केके सिंह राठौड़, लाल बहादुर यादव, चंदन यादव, घनश्याम अग्रवाल, बबन कुमार बबलू, फिरोज मंसूरी, रमेश भगत, रविंद्र भगत, राजीव जायसवाल, राहुल मिश्रा, नितेष निराला, संजय अग्रवाल, राजनारायण यादव भी मौजूद थे.