चदरा काटकर चोरों ने की हजारों की चोरी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 सितंबर 2018

चदरा काटकर चोरों ने की हजारों की चोरी

मुरलीगंज
मुरलीगंज शहर के हाट बाजार स्थित किराना दुकान का चदरा काटकर शनिवार की रात्री चोरों ने महंगे सामान सहित हजारों नगदी रूपये की चोरी कर ली.
            घटना के बावत पीड़ित दुकानदार कैलाश भगत ने बताया कि शनिवार की रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर चले गये. उस समय हल्की हल्की बारिस भी हो रही थी. इसी बीच तकरीबन 11 बजे दुकान के सटे पड़ोसी दुकानदार ने फोन पर चोरी होने की जानकारी दी.
                    जब आकर देखा तो दुकान के उपर लगे फाईबर के चदरे को काटकर चोरों ने हजारो रूपये के महंगे सामान सहित करीब बीस हजार नगदी रूपये की चोरी कर लिया. इसके अलावा गल्ले में रखे खुदरा दस व पांच रूपये का सिक्का व गोलमिर्च ले भागा. जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष जेपी चौधरी दल - बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिये.
              इस बावत पीड़ित दुकानदार ने थाना में लिखित आवेदन देकर विधि समम्त कार्रवाई की मांग किया हैं. बता दे कि शहरी क्षेत्र के दुकानों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही रही हैं. यहां पर ना तो रात्री प्रहरी सही से तैनात रहते हैं और ना ही पुलिस गस्ती की जाती हैं.

Post Bottom Ad

Pages