ट्रेन से नहीं कर पाएंगे पटना की सफर - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

5 सितंबर 2018

ट्रेन से नहीं कर पाएंगे पटना की सफर

मधेपुरा
कटिहार-बरौनी रेलखंड पर लखमनिया और साहेबपुर कमाल स्टेशन के बीच रविवार की दोपहर बाद ट्रैक धंसने के तीसरे दिन मंगलवार को भी कटिहार-बरौनी के बीच ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हो सका है.
                   कटिहार रेलवे मंडल के सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी ने बताया कि 13248 नंबर की राजेंद्रनगर से कामख्या तक जाने वाली कैपिटल एक्सप्रेस का परिचालन चार सितंबर को नहीं होने के कारण छह सितंबर को 13247 नंबर की कामख्या-राजेंद्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा. इस ट्रेन का परिचालन पांच सितंबर को भी रद्द कर दिया गया है.
                  बरौनी-कटिहार और कटिहार-बरौनी के बीच चलने वाली टाटा लिंक एक्स्प्रेस, 13226/13225 नंबर की बरौनी-सहरसा-बरौनी के बीच चलने वाली लिंक एक्सप्रेस, 13205/13206 सहरसा-पाटलीपुत्रा और पाटलीपुत्रा-सहरसा जनहित एक्सप्रेस, 12567/12568 सहरसा-पटना और पटना-सहरसा राज्य रानी एक्सप्रेस तथा 15713/15714 कटिहार-पटना और कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पांच सितंबर को रद्द रहेगी.
                      सोनपुर के सीनियर डीसीएम अखिलेश पांडेय ने बताया कि संबंधित जगहों पर ट्रैक को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. अभी तक स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में नहीं आ सकी है. इसलिए यह कहना संभव नहीं है कि कितने दिनों के अंदर डाउन ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सकेगा.

Post Bottom Ad

Pages