नेहाल पट्टी को हराकर सिंहेश्वर की टीम ने 6 विकेट से जीत ली मैच - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

29 दिसंबर 2018

नेहाल पट्टी को हराकर सिंहेश्वर की टीम ने 6 विकेट से जीत ली मैच

मधेपुरा 
मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग 2018 -19 के 17 वाँ  दिन बीएन मंडल स्टेडियम में सिहेंश्वर एलेवन स्टार बनाम निहाल पट्टी क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया. 
                शनिवार के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व खिलाड़ी चंदन स्टार ने खिलाड़ियों से परिचय कर खेल का शुभारंभ किया और दोनों टीम को शुभकामनाएं दिए. जिसमें नेहालपट्टी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 127 रन बनाए जिसमें रणधीर 38 रन और बज्र किशोर 36 रन बनाए. 
             सिंघेश्वर के गेंदबाज रोहित सिंह तीन विकेट और सुशील झा तीन विकेट अंशु दो विकेट लिए. जवाब में सिंघेश्वर के टीम यह मैच 6 विकेट से जीत लिया जिसमें सुशील झा 30 रन सलाम 28 रन और मनीष 16 रन बनाए. नेहाल पट्टी के गेंदबाज रोहित दो विकेट और पवन दो विकेट लिए. निर्णायक की भूमिका में चंदन और वसीम थे. 
                  स्कोरर एहसान थे. वहीं टीपी कॉलेज के मैदान पर सधुवा क्रिकेट क्लब बनाम एमएसडी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 99 रन बनाए. जिसमें आशुतोष 18 रन पंकज 20 रन और नीरज 18 रन बनाए. सुधवा के गेंदबाज कृष्णा 4 विकेट लिए. जवाब में सुघवा के टीम सभी विकेट खोकर 93 रन बनाए और एमएसडी क्रिकेट क्लब 7 रन से यह मैच जीत लिया.
                     सुघवा के बल्लेबाज कृष्णा 12 रन और सुधीर 12 रन बनाए. एमएसडी के गेंदबाज संजीव चार विकेट लिए. निर्णायक की भूमिका में अमरनाथ और सुरज थे. मवेशी हाट सिहेंश्वर के मैदान पर धुरगांव क्रिकेट क्लब बनाम एचपी अकैडमी के बीच मैच खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए धुरगांव की टीम सभी विकेट खोकर 255 रन बनाए जिसमें यतेंद्र 65 रन धर्मेंद्र 35 रन और मिन्नत 25 रन बनाए एकेडमी के गेंदबाज शहजादा 3 विकेट और मनीष महाराजा तीन विकेट लिए.
              जवाब में अकैडमी की टीम सभी विकेट खोकर 138 रन बनाए. जिसमें जॉन गुप्ता 24 रन और पियूष 15 बनाएं. घुरगॉव के गेंदबाज धर्मेंद्र 3 साकिब 3 विकेट और मिन्नत 2 विकेट लिए और धुरगाँव की टीम यह मैच 116 रन से जीत लिया. निर्णायक भूमिका में महबूब और मनोज कुमार गुप्ता थे. स्कोर सिंटू और लल्लन थे.
                   सचिव अमित कुमार आनंद ने बताया कि कल का मैच बीएन मंडल स्टेडियम में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कल का मैच रद्द कर दिया गया है वह मैच अगले तिथि में होगा वहीं टीवी कॉलेज के मैदान पर फाइटर्स क्रिकेट क्लब बनाम विजय विजेता के बीच होगा वहीं सिंघेश्वर के मवेशी हॉट मैदान पर घुरगॉव क्रिकेट क्लब बनाम बाबा सिंघेश्वर क्रिकेट क्लब के बीच होगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 

Post Bottom Ad

Pages