युवा उत्सव में युवा जमकर कर रहे हैं अपनी कला का प्रदर्शन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 दिसंबर 2018

युवा उत्सव में युवा जमकर कर रहे हैं अपनी कला का प्रदर्शन

मधेपुरा
शनिवार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय उत्सव का आगाज स्थानीय कला भवन में हुआ.
          महोत्सव का विधिवत उद्घाटन एडीएम उपेंद्र यादव एवं अनुमंडल पदाधिकारी वृन्दालाल प्रसाद ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. एडीएम अपने संबोधन में कहा कि यह महोत्सव 15 से 35 साल के युवाओं के लिए हर वर्ष बिहार सरकार अयोजित करती है, जिससे जिले के सभी प्रतिभाओं को मंच देकर उसे निखारा जा सके.
                    उन्होंने बताया कि जिले में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को जिला का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कोई भी कलाकार स्वयं को छोटा महसूस न करें. सभी कलाकार अपने आप में बेहतर हैं. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि साल के अंतिम महीने में जिलास्तरीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. आने वाला साल जिला के लिए उड़ान भरने वाला साबित होगा.
                       हमें उम्मीद हीं नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है जो भी प्रतिभागी यहां से प्रथम करके जिले का प्रतिनिधित्व करने जाएंगे, वे बेहतर से बेहतर प्रस्तुति देकर जिले का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. महोत्सव के पहले दिन शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय गायन, वक्तृता सहित अन्य विधाओं की प्रस्तुति हुई.
                  वही निर्णायक की भूमिका डॉ. रवि रंजन कुमार संगीत शिक्षक जवाहर नवोदय विद्यालय मनहरा सुखासन,  प्रोफेसर अरुण कुमार बच्चन संगीत शिक्षक आरपीएम डिग्री कॉलेज मधेपुरा, श्रीमती रेखा यादव संगीत शिक्षिका जयनारायण दोनावती मध्य विद्यालय रानीपट्टी, गांधी शर्मा संगीत शिक्षक रासबिहारी उच्च विद्यालय मधेपुरा, मिथिलेश कुमार कला शिक्षक प्रोजेक्ट हाई स्कूल सिंहेश्वर निभा रहे हैं. जबकि मंच संचालन संगीत शिक्षक शशिप्रभा कर रही है. 
                 मौके पर जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश राय समाजसेवी भूपेंद्र मधेेपुुर, पत्रकार प्रदीप कुमार झाा, मो. शौकत अली, श्रीकांत राय सहित सैकड़ों की संख्या मेंं कला प्रेमी मौजूद थे.

Post Bottom Ad

Pages