बिहार सरकार दे रही है कला के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का मौका, जाने क्या है प्रक्रिया - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

31 दिसंबर 2018

बिहार सरकार दे रही है कला के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का मौका, जाने क्या है प्रक्रिया

मधेपुरा
कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिले के उत्कृष्ट कलाकारों को चिन्हित करने हेतु आगामी 11 एवं 12 जनवरी को शहर के भवन में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
               जिसके लिए जिले के स्थापित कलाकारों को पंजीयन करवाना होगा जो दिनांक 2 जनवरी 2019 से शुरू होकर 7 जनवरी 2019 तक चलेगी. कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि पंजीयन की प्रक्रिया बीपी मंडल इंदौर स्टेडियम में शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार की देखरेख में पूरी होगी. सचिव श्री अरुण ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन शहर के कला भवन में लोक नृत्य एवं नाटक विधा का प्रदर्शन देखा जाएगा.
                    जबकि 12 जनवरी को शास्त्रीय गायन और शास्त्रीय नृत्य का प्रदर्शन देखा जाएगा. उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की सूची बनाकर कला संस्कृति विभाग बिहार सरकार को भेजा जाएगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 

Post Bottom Ad

Pages