मधेपुरा
मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग 2018 -19 के 21 वें दिन बीएन मंडल स्टेडियम में एचपी फाउंडेशन बनाम फाइटर क्लब के बीच मैच खेला गया.
जिसमें टॉस एचपी जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए. जिसमें मासूम 52 रन अभिषेक 42 रन और जीशान कुरैशी 35 रन बनाए. फाइटर के गेंदबाज उदय, अजय और आशीष दो-दो विकेट लिए. जवाब में फाइटर की टीम सभी विकेट खोकर 107 रन बनाये. जिसमें अंजय 35 रन और अजय 34 रन बनाए. फाउंडेशन के गेंदबाज अभिषेक दो विकेट विनय दो विकेट और सुरज झा दो विकेट दो विकेट लिए और फाउंडेशन यह मैच 107 रन से जीत लिया. स्कोरर अमन कुमार थे.
निर्णायक की भूमिका में थे धर्मेंद्र और यतेंद्र थे. वहीं टीपी कॉलेज के मैदान पर महेशुआ क्रिकेट क्लब बनाम मधेपुरा क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए. महेशुआ सभी विकेट खोकर के 53 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिसमें जयप्रकाश 19 रन और चंदन 15 रन बनाए. एमसीसी के गेंदबाज दीपांकर चार विकेट और बिट्टू 3 विकेट लिए.
जवाब में खेलने उतरी एमसीसी की टीम 10 विकेट से यह मैच जीत लिया. जिसमें गौरव 32 रन और नितेश 15 रन बनाए. निर्णायक की भूमिका में सरफराज और मोमिन थे. स्कोरर नीतीश कुमार थे. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण, लीग संयोजक संजीव कुमार, आलोक टुनटुन, वसीम एवं सभी खिलाड़ी गण मौजूद थे.
सचिव अमित कुमार ने बताया कि कल का मैच बी एन मंडल स्टेडियम में सघुवा क्रिकेट क्लब बनाम साहुगढ़ क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा वहीं टीपी कॉलेज के मैदान पर महेशुआ क्रिकेट क्लब बनाम बिहारीगंज क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा. वहीं मवेशी हाट के सिंघेश्वर मैदान पर धुरगाँव क्रिकेट क्लब बनाम एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब सिंघेश्वर के बीच मैच खेला जाएगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग 2018 -19 के 21 वें दिन बीएन मंडल स्टेडियम में एचपी फाउंडेशन बनाम फाइटर क्लब के बीच मैच खेला गया.
जिसमें टॉस एचपी जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए. जिसमें मासूम 52 रन अभिषेक 42 रन और जीशान कुरैशी 35 रन बनाए. फाइटर के गेंदबाज उदय, अजय और आशीष दो-दो विकेट लिए. जवाब में फाइटर की टीम सभी विकेट खोकर 107 रन बनाये. जिसमें अंजय 35 रन और अजय 34 रन बनाए. फाउंडेशन के गेंदबाज अभिषेक दो विकेट विनय दो विकेट और सुरज झा दो विकेट दो विकेट लिए और फाउंडेशन यह मैच 107 रन से जीत लिया. स्कोरर अमन कुमार थे.
निर्णायक की भूमिका में थे धर्मेंद्र और यतेंद्र थे. वहीं टीपी कॉलेज के मैदान पर महेशुआ क्रिकेट क्लब बनाम मधेपुरा क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए. महेशुआ सभी विकेट खोकर के 53 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिसमें जयप्रकाश 19 रन और चंदन 15 रन बनाए. एमसीसी के गेंदबाज दीपांकर चार विकेट और बिट्टू 3 विकेट लिए.
जवाब में खेलने उतरी एमसीसी की टीम 10 विकेट से यह मैच जीत लिया. जिसमें गौरव 32 रन और नितेश 15 रन बनाए. निर्णायक की भूमिका में सरफराज और मोमिन थे. स्कोरर नीतीश कुमार थे. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण, लीग संयोजक संजीव कुमार, आलोक टुनटुन, वसीम एवं सभी खिलाड़ी गण मौजूद थे.
सचिव अमित कुमार ने बताया कि कल का मैच बी एन मंडल स्टेडियम में सघुवा क्रिकेट क्लब बनाम साहुगढ़ क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा वहीं टीपी कॉलेज के मैदान पर महेशुआ क्रिकेट क्लब बनाम बिहारीगंज क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा. वहीं मवेशी हाट के सिंघेश्वर मैदान पर धुरगाँव क्रिकेट क्लब बनाम एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब सिंघेश्वर के बीच मैच खेला जाएगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल)