मधेपुरा
जिले के सभी प्रखंड कार्यालय परिसर में विद्युत विभाग द्वारा कृषि कनेक्शन योजना के तीसरे बुधवार को कनेक्शन शिविर का आयोजन किया गया.
योजना के तीसरे बुधवार को शिविर के जरिए खेत पर पटवन सहित अन्य कार्यों के लिए जिलेभर में कुल 555 किसानों ने आवेदन किया. लगातार प्रत्येक बुधवार को आयोजिक कृषि कनेक्शन शिविर में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही. पहले बुधवार को 633, दूसरे बुधवार को 666 व तीसरे बुधवार को 555 कृषि कनेक्शन के लिए किसानों ने आवेदन किए.
वहीं कनीय विद्युत अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि किसानों में पटवन कनेक्शन के लिए जागरूकता बढ़ती जा रही है. वहीं कम दाम में बिजली उपयोग के लिए आमजन लगातार शिविर में आवेदन कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि शिविर के जरिए सदर प्रखंड से 37, कुमारखंड से 83, मुरलीगंज से 22, शंकरपुर से 79, सिंहेश्वर से 35, गम्हरिया से 117, घैलाढ़ से 82, उदाकिशुनगंज से 19, आलमनगर से 12, बिहारीगंज से 7, चौसा से 21, ग्वालपाड़ा से 23 व पुरैनी से 18 किसानों ने कृषि कनेक्शन के लिए आवेदन किया है. जिलेभर में कुल 555 आवेदन प्राप्त हुआ है.
(रिपोर्ट:- प्रियांशु मिश्रा)
जिले के सभी प्रखंड कार्यालय परिसर में विद्युत विभाग द्वारा कृषि कनेक्शन योजना के तीसरे बुधवार को कनेक्शन शिविर का आयोजन किया गया.
योजना के तीसरे बुधवार को शिविर के जरिए खेत पर पटवन सहित अन्य कार्यों के लिए जिलेभर में कुल 555 किसानों ने आवेदन किया. लगातार प्रत्येक बुधवार को आयोजिक कृषि कनेक्शन शिविर में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही. पहले बुधवार को 633, दूसरे बुधवार को 666 व तीसरे बुधवार को 555 कृषि कनेक्शन के लिए किसानों ने आवेदन किए.
वहीं कनीय विद्युत अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि किसानों में पटवन कनेक्शन के लिए जागरूकता बढ़ती जा रही है. वहीं कम दाम में बिजली उपयोग के लिए आमजन लगातार शिविर में आवेदन कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि शिविर के जरिए सदर प्रखंड से 37, कुमारखंड से 83, मुरलीगंज से 22, शंकरपुर से 79, सिंहेश्वर से 35, गम्हरिया से 117, घैलाढ़ से 82, उदाकिशुनगंज से 19, आलमनगर से 12, बिहारीगंज से 7, चौसा से 21, ग्वालपाड़ा से 23 व पुरैनी से 18 किसानों ने कृषि कनेक्शन के लिए आवेदन किया है. जिलेभर में कुल 555 आवेदन प्राप्त हुआ है.
(रिपोर्ट:- प्रियांशु मिश्रा)