बीएनएमयू में शुरू हुई नैक मूल्यांकन की तैयारी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

31 जनवरी 2019

बीएनएमयू में शुरू हुई नैक मूल्यांकन की तैयारी

मधेपुरा
विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसको लेकर शीघ्र ही एक वर्कशाप का आयोजन किया गया है.
                  इसकी संभावित तिथि 25 फरवरी निर्धारित की गई है. वर्कशाॅप में लगभग 250 प्रधानाचार्य, विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी शामिल होंगे. उप कुलसचिव अकादमिक डाॅ एम आई रहमान ने बताया कि कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय के निदेशानुसार नैक, बैंगलूरू को वर्कशाॅप आयोजन हेतु प्रस्ताव भेजा गया है.
              इसमें बीएनएमयू, मधेपुरा एवं पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, पूर्णियाँ के प्रधानाचार्य भाग लेंगे. मालूम हो कि कुलपति ने गय दिनों दीक्षांत समारोह के अवसर पर आयोजित अपने प्रगति प्रतिवेदन में नैक मूल्यांकन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दुहराते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर एक वर्कशॉप के आयोजन की घोषणा की थी.
                        तदुपरांत उन्होंने नैक के निदेशक से इस संबंध में बात की और उनके सलाह के आलोक में नैक जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन का प्रस्ताव दिया जा रहा है.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 

Post Bottom Ad

Pages