स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर दिया जाएगा धारणा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

5 जनवरी 2019

स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर दिया जाएगा धारणा

मधेपुरा
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद(युवा दिवस) के जन्मदिन के अवसर पर मधेपुरा एवं कोसी के सभी टीईटी, एसटीईटी एवं सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी मधेपुरा के कला भवन में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम कर मसाल जुलूस निकालकर नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री का पुतला फूंकने का निर्णय लिया है.
                         बिहार की गिरती हुई शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें मधेपुरा के साथ - साथ कोसी के तमाम शिक्षाविद और नौजवान के भाग लेने की उम्मीद है. धरना कार्यक्रम मधेपुरा के कला भवन के सामने 10:00 बजे प्रारंभ होगा और शाम 4:00 बजे मसाल जुलूस कला भवन से लेकर कॉलेज चौक होते हुए कर्पूरी चौक तक निकाली जाएगी.
                       कर्पूरी चौक पर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा. शिक्षक बहाली मोर्चा के प्रमंडलीय अध्यक्ष आनंद भूषण, जिला संयोजक मधेपुरा आभास कुमार, जिला अध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव रणधीर कुमार एवं अजीत कुमार, अनिल कुमार, काजल कुमारी, पूजा कुमारी, सोनी कुमारी, बृजेश कुमार, गौतम कुमार, सब्बीर आलम, राम नरेश कुमार, प्रवीण कुमार, मंतोष कुमार, पप्पू कुमार, रंभा कुमारी, विनोद कुमार, नीलू कुमारी, आशुतोष कुमार, बिध्यानंद कुमार ने एक स्वर में इस धरना सह पुतला दहन कार्यक्रम का समर्थन किया है.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 

Post Bottom Ad

Pages