खसरा-रूबेला पर काबू पाने को चलेगा अभियान - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

5 जनवरी 2019

खसरा-रूबेला पर काबू पाने को चलेगा अभियान

मधेपुरा
लायंस क्लब मधेपुरा के अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद यादव की अध्यक्षता में जीवन सदन में एक बैठक आयोजित की गई. क्लब के मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि खसरा जानलेवा बीमारी है.
            इसके वायरस से विकलांगता एवं असमय मृत्यु तक की संभावना रहती है. वहीं रूबेला भी काफी खतरनाक है. रूबेला का संक्रमण गर्भवती महिलाओं में होता है जिसका असर गर्भ में पल रहे भ्रूण तक होता है. जिससे गर्भपात की संभावना रहती है. वहीं नवजात शिशु विभिन्न प्रकार के नवजात रोगों के शिकार जीवन भर के लिए हो जाते हैं. जैसे कि विकलांगता, मन्द बुद्धि, हृदय रोग, अंधापन, बहरापन के शिकार हो जाते हैं.
              खसरा को खत्म करने के लिए एवं रूबेला को रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी सुरक्षा अभियान के तहत मधेपुरा जिले में 15 जनवरी 2019 से खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान चलाई जाएगी. इसके तहत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को यह टीका लगाया जाएगा. मधेपुरा जिला में लक्षित आयु वर्ग के आठ हजार बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य है. लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद यादव ने बताया कि भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी अभियान में लायंस क्लब ने इंटरनेशनल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य संगठन एवं यूनिसेफ के साथ हाथ से हाथ मिलाकर खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान की जानकारी जन - जन तक पहुंचा कर उसकी सुरक्षा के बारे में जागरूक करने का संकल्प लिया है.
                       मीडिया प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि मधेपुरा जिला लायंस क्लब के तत्वावधान में जागरूकता रैली का आयोजन 8 जनवरी को सदर अस्पताल मधेपुरा से प्रारंभ किया जाएगा. मधेपुरा के आम नागरिक, निजी विद्यालय संघ के बच्चे, सरकारी विद्यालय के बच्चे एवं अभिभावक इस जागरूकता रैली में भाग लेंगे. लायंस क्लब के सचिव आरके पप्पू ने कहा कि जागरूकता रैली से संबंधित जानकारियों आलायंस क्लब पूरे जोर-शोर से प्रचार - प्रसार करने में लगा हुआ है. बैठक में कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सर्राफ, प्रेम कुमार, सुमन, राजेश कुमार मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 

Post Bottom Ad

Pages