उत्कृष्ट कलाकारों के चयन हेतु दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

11 जनवरी 2019

उत्कृष्ट कलाकारों के चयन हेतु दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मधेपुरा
कला संस्कृति युवा एवं विभाग बिहार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय जिला स्तर पर उत्कृष्ट कलाकारों का चयन हेतु कलाभवन मधेपुरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
             जिसका विधिवत उद्घाटन अनुसूचित जाति/ जनजाति मंत्री डॉ रमेश ऋषिदेव ने दीप प्रज्वलित कर किया. मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कला संस्कृति के क्षेत्र में शहर से कस्बों तक छुपी प्रतिभा को तराशने के उद्देश्य बिहार सरकार ने यह योजना शुरू की है.
               मधेपुरा में यह कार्यक्रम होता देख लग रहा है कि बिहार सरकार द्वारा चलाए गए योजना में वह निश्चित ही कामयाबी हासिल करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि कला एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को मंच देने के लिए हमेशा अग्रसर है.
            मौके पर अपार समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिव कुमार शैव ने मंत्री को पुष्पकूच एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर निर्णायक मंडली में अल्लामा मुख्तर वरीय उपसमाहर्ता, डॉक्टर भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, डॉ शांति यादव, अरुण कुमार बच्चन, डॉ रवि रंजन, श्रीमती रेखा यादव, गांधी कुमार मिस्त्री, शशीप्रभा जयसवाल शामिल हैं. मंच संचालन जिला प्रशिक्षण सह स्काउट आयुक्त जयकृष्ण यादव ने किया.
                मौके पर जिला नजारात उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय, मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, शौकत अली, ओम कुमार,  संतोष कुमार, संजय कुमार दिनकर, सहित कई कलाकार एवं कल प्रेमी मौजूद थे. शुक्रवार को लोकगीत नृत्य एवं नाटक की प्रस्तुति हुई. शनिवार को शास्त्रीय गायन एवं शास्त्रीय नृत्य होना है.

Post Bottom Ad

Pages