नए साल पर जरूरतमंदों को बांटे कंबल - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

1 जनवरी 2019

नए साल पर जरूरतमंदों को बांटे कंबल

मधेपुरा
नव वर्ष के शुभ अवसर पर श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन का टीम कहीं और जगह जाकर घूमने से बेहतर सिहेंश्वर के विभिन्न जगहों पर जाकर बिमार, गरीब, असहाय लोगों के बीच उसी पैसे से कम्बल वितरण करने का काम किया.
                           श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने वितरण के समय कहा हमेशा हमारा समाज कैसे आगे बढ़ेगा ये हमलोगों को सोचनी चाहिए. जिससे हमारा समाज शिक्षित एवं सुसज्जित सभ्य समाज का निर्माण हो सके. वही पर उपस्थित मिशन के संस्थापक सदस्य रणवीर कुमार ने कहा कि हमारे मिशन की शुरुआत वृक्षारोपण से की गई थी और इस सदर्भ में हमलोगों ने मिलकर अबतक लगभग हजारों की संख्या में वृक्षारोपण कर चुके हैं.
                     उन्होंने कहा कि बहुत जल्द असहाय लोगों के लिए आगे चलकर भोजन का भी प्रबंध किया जाएगा. वितरण के समय कपड़ा संघ के विजय भगत भी उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता रोशन कुमार ने किया इस अवसर पर मिशन के अनुज कुमार, पप्पू यादव, सत्यम कुमार, बमबम कुमार, गिरिजेश, आनंद कुमार एवं कई अन्य उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 

Post Bottom Ad

Pages