अपने-अपने अंदाज में मनाया नए साल का जश्न - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

1 जनवरी 2019

अपने-अपने अंदाज में मनाया नए साल का जश्न

मधेपुरा
न्यू ईयर के जश्न के बीच नए साल 2019 का स्वागत दिल खोल कर किया गया. कहीं परिवार के साथ केक काटा गया तो कहीं दोस्तों के साथ होटलों व रेस्टोरेंट में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टियां आयोजित की गई.
                   नए साल के स्वागत में लोग 12 बजे तक जागते रहे. 12 बजे जैसे ही घड़ी तीनों सूइयां इकट्ठी हुई वैसे नए साल के स्वागत में लोग खुशियों में झूम पड़े. डीजे से निकली संगीत की धुनों पर लोग नए साल की खुशियों से थिरक उठे. लोगों ने नए साल के आगमन की खुशियों को अपने-अपने ढंग से सेलिब्रेट किया और वर्ष 2018 को बाय-बाय कहा.
                   रात 12 बजते ही लोगों ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर झूम उठे. नए साल के जश्न का जोश सबसे ज्यादा युवाओं में दिखा. कड़ाके की ठंड के बावजूद नए साल के जश्न पर खूब मस्ती हुई. युवा-युवतियों ने फिल्मी गीतों पर जमकर डांस किया. नए साल के जश्न में लोग इतने उत्साहित रहे कि उन्होंने जश्न की खुशियों के क्षणों में अपने मोबाइल में कैद किया.
                            कई युवा-युवतियों ने तो अपने मोबाइल से नाचते-गाते दोस्तों को लाइव कर दिया. शहर में होटलों, रेस्टोरेंट व ढाबों पर नए साल की दावत चलती रही. कई लोगों ने स्नान-ध्यान कर मंदिर व शिवालयों में पूजा अर्चना की साथ हीं मोबाइल पर अपने शुभचिंतकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी.
                  नववर्ष के मौके पर लोगों ने लजीज भोजन का भी आनंद उठाया. बच्चों ने अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाकर खूभ मनोरंजन किया. इस अवसर का फायदा उठाने में व्यवसायी भी पीछे नहीं रहे. मीट-मछली विक्रेता सामान्य दिन से पचास से सौ रुपये अधिक दर पर मीट व मछली बेच रहे थे. हालांकि मंगल होने के कारण मीट बाजारों में भीड़ कम देखी गई. वही कुछ लोगों ने पार्क में बच्चों के साथ खूब मस्तियां की और नया साल सेलिब्रेट किया.
                     शहर के जयपालपट्टी चौक पर वार्ड पार्षद रेखा यादव एवं पार्षद प्रतिनिधि पूर्व वार्ड पार्षद ध्यान यादव ने गुब्बारा उड़ाकर नए साल का स्वागत कर पुराने साल को अलविदा कहा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर नए साल का भरपूर आनंद लिया.

Post Bottom Ad

Pages