शैक्षणिक समस्याओं को लेकर सिंडीकेट सदस्यों का किया घेराव - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

28 जनवरी 2019

शैक्षणिक समस्याओं को लेकर सिंडीकेट सदस्यों का किया घेराव

मधेपुरा
बीएनएमयू सिंडीकेट बैठक के पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समिति के द्वारा छात्रों की शैक्षणिक समस्याओं से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर बीएनएमयू कुलपति डॉ. अवध किशोर राय को मांग पत्र सौंपा गया.
                        कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों के विकास एवं कल्याण को लेकर तेजी से काम चल रहा है. इसके लिए विभिन्न विषयों पर जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा. 
छात्र समुदाय की मांग है कि
01-प्री पीएचडी परीक्षा की तिथि जल्द से जल्द घोषित किया जाए. 02-पीजी सत्र 2014-16 सत्र लंबित परीक्षाफल जल्द से जल्द सुधार कर प्रकाशित किया जाए.
                03- पीजी सत्र 2015 - 17 का चतुर्थ सेमेस्टर का फॉर्म भरने की तिथि जल्द से जल्द घोषित करें ताकि छात्रों को बीएड (CET) के इंट्रेंस की परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिल सके. 04- बीसीए का परीक्षा फल जल्द से जल्द प्रकाशित किया जाए.
                   05-विश्वविद्यालय मुख्यालय में गणित, संस्कृत, मैथिली, म्यूजिक, आर्ट एंड ड्रामा, पत्रकारिता एवं जनसंचार आदि विषयों की पढ़ाई अगले सत्र से प्रारंभ करवाई जाए. 06- पीएचडी उत्तीर्ण छात्रों को पांच बिंदु प्रमाण पत्र आवेदन करने के दो दिन के अंदर छात्रों को निर्गत किया जाए ताकि वे अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन कर सके.
                       07- स्नातक पार्ट 1, पार्ट 2 एवं पार्ट 3 के पेंडिंग रिजल्ट को लेकर सुधार जल्द से जल्द किया जाए. इस अवसर पर विभाग संयोजक अभिषेक यादव, जिला संयोजक शशि यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रंजन यादव, नीतीश यादव, जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरत, नगर मंत्री आमोद आनंद, छात्र संघ विश्वविद्यालय कार्यसमिति सदस्य एवं नगर सहमंत्री दिलीप कुमार दिल, चंदन कुमार, नगर मीडिया प्रभारी सौरभ कुमार, टी पी कॉलेज मंत्री गौरव कुमार, अमरजीत यादव, अमरजीत सिंह राजपूत, नीतीश कुमार, सोनू कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Post Bottom Ad

Pages