प्रशासन ने पत्रकार इलेविन को हराया - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

28 जनवरी 2019

प्रशासन ने पत्रकार इलेविन को हराया

उदाकिशुनगंज
उदाकिशुनगंज में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शहीद ए वतन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मैच एसबीजेएस हाई स्कूल के मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया.
                  टूर्नामेंट का शो मैच पत्रकार और प्रशासन के बीच निर्धारित किया गया था. प्रशासन ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 98 रन बनाए. जवाब में वहीं पत्रकार टीम 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 82 रन बनाए.
                 प्रशासन मैन ऑफ द मैच एसजेड हसन ने अपनी टीम की ओर से 35 रन बनाकर कप्तानी पारी खेलकर हौसला को बुलंद किया. अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन 35 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं डीएसपी सीपी यादव ने शानदार 15 रन बनाए. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. दोनों साझेदारी 50 रन एवं हाफ सेंचुरी खेलें भाईचारा को मजबूत करती है.
               उन्होंने कहा कि नौजवान सामाजिक बुराइयों को त्याग कर खेल को जागरूकता से अपनाएं तथा राष्ट्रीय निर्माण में अपना योगदान दें. उन्होंने नौजवानों से अपील की कि बिहार को नशा मुक्त बनाने के लिए नशे के सौदागरों पर अंकुश लगाने के लिए बिहार पुलिस को सहयोग दें. विजेता रही प्रशासन की टीम 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह क्रिकेट मैच प्रशासन बनाम पत्रकारों के बीच हुई.
                      प्रशासन टीम के गेंदबाज और बल्ले से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मासूम मलिंगा को बेस्ट बॉलर चुना गया है. शनिवार को एसबीजेएस के मैदान में आयोजित मैच में प्रशासन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. निर्धारित 12 ओवर में उन्होंने 5 विकेट खोकर 98 रन बनाए और 16 रन से पत्रकार को हराया.
(रिपोर्ट:- विकास कुमार) 

Post Bottom Ad

Pages