उदाकिशुनगंज
उदाकिशुनगंज पंचायत सिंगारपुर में उत्क्रमित उच्च विघालय के खेल मैदान पर चल रहे टी 20 शहीद नजीर हुसैन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पहाड़पुर बनाम बिहपुर के बीच खेला गया.
बिहपुर ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 233 रन का लक्ष्य रखा. जबकि 159 रन बनाकर पहाड़पुर की पूरी टीम पवेलियन लौट गए. बिहपुर की ओर से उतरे बल्लेबाजी देवाशीष ने 23 गेंद 55, राजा ने 45 गेंद में 9 चौक्के और 5 छक्के की मदद से 74, सुमन ने 8 गेंद में 3 छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए.
बनाकर आउट हो गए वहीं बिहपुर पुर की टीम 74 रनों से विजय घोषित हो गए. और कप पर कब्जा कर लिया. मैन ऑफ द मैच का किताब राजा कुमार को घोषित कर दिया गया. उपविजेता टीम पहाड़पुर को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. विजेता टीम को पूर्व मंत्री सह आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने तथा उप विजेता टीम को सहरसा के जिला पार्षद अरुण कुमार यादव के हाथों मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
वहीं खेल में निर्णायक की भूमिका में रहे कौनैन बसीर, प्रशांत कुमार सिंह, स्कोरर के मुमिका में रहे मो शाकिब उर्फ चांद एवं मो सरफराज को तथा उद्घोषक की भुमिका में मो सरफराज को भी सम्मानित किया. प्रशांत कुमार एवं कौनैन बसीर निर्णायक की भूमिका निभा रहे थे. जबकि थर्ड एंपायर की भूमिका गुड्डू एवं आडिल रशीद ने निभाया. उद्घोषणा पंकज भारती एवं स्कोरिंग मो शाकिब और मो. सरफराज ने किया.
मौके पर आयोजन समिति के संस्थापक सह संयोजक नयानगर के मुखिया मो अब्दुल अहद, मैच प्रबंधक आदिल राशिद एवं सदस्य सोहराब आलम, रिजवान आलम, पंकज कुमार, आकिब आलम, उगन कुमार, बिदूर झा, मो मुरसालिन, डॉ सुमन झा, क्याम चौधरी, डाॅ मनिकांत झा,आजाद झा, मंटून मेहता, मो औरंगजेब, इसराफिल आलम, सैफर अली, आदित्य कुमार झा,सन्नी कुमार, मो राजा, जहूर आलम, पल्लव कुमार झा, मो शौकत, मनौवर आलम, अब्दुल्ला खालिद सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- विकास कुमार)
उदाकिशुनगंज पंचायत सिंगारपुर में उत्क्रमित उच्च विघालय के खेल मैदान पर चल रहे टी 20 शहीद नजीर हुसैन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पहाड़पुर बनाम बिहपुर के बीच खेला गया.
बिहपुर ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 233 रन का लक्ष्य रखा. जबकि 159 रन बनाकर पहाड़पुर की पूरी टीम पवेलियन लौट गए. बिहपुर की ओर से उतरे बल्लेबाजी देवाशीष ने 23 गेंद 55, राजा ने 45 गेंद में 9 चौक्के और 5 छक्के की मदद से 74, सुमन ने 8 गेंद में 3 छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए.
बनाकर आउट हो गए वहीं बिहपुर पुर की टीम 74 रनों से विजय घोषित हो गए. और कप पर कब्जा कर लिया. मैन ऑफ द मैच का किताब राजा कुमार को घोषित कर दिया गया. उपविजेता टीम पहाड़पुर को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. विजेता टीम को पूर्व मंत्री सह आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने तथा उप विजेता टीम को सहरसा के जिला पार्षद अरुण कुमार यादव के हाथों मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
वहीं खेल में निर्णायक की भूमिका में रहे कौनैन बसीर, प्रशांत कुमार सिंह, स्कोरर के मुमिका में रहे मो शाकिब उर्फ चांद एवं मो सरफराज को तथा उद्घोषक की भुमिका में मो सरफराज को भी सम्मानित किया. प्रशांत कुमार एवं कौनैन बसीर निर्णायक की भूमिका निभा रहे थे. जबकि थर्ड एंपायर की भूमिका गुड्डू एवं आडिल रशीद ने निभाया. उद्घोषणा पंकज भारती एवं स्कोरिंग मो शाकिब और मो. सरफराज ने किया.
मौके पर आयोजन समिति के संस्थापक सह संयोजक नयानगर के मुखिया मो अब्दुल अहद, मैच प्रबंधक आदिल राशिद एवं सदस्य सोहराब आलम, रिजवान आलम, पंकज कुमार, आकिब आलम, उगन कुमार, बिदूर झा, मो मुरसालिन, डॉ सुमन झा, क्याम चौधरी, डाॅ मनिकांत झा,आजाद झा, मंटून मेहता, मो औरंगजेब, इसराफिल आलम, सैफर अली, आदित्य कुमार झा,सन्नी कुमार, मो राजा, जहूर आलम, पल्लव कुमार झा, मो शौकत, मनौवर आलम, अब्दुल्ला खालिद सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- विकास कुमार)