अनुमंडल पदाधिकारी से नो एंट्री लगाने की मांग - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

5 फ़रवरी 2019

अनुमंडल पदाधिकारी से नो एंट्री लगाने की मांग

उदाकिशुनगंज
जन अधिकार के प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार ने भाड़ी वाहनों पर वर्जित की मांग करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज एस. जेड हसन को आवेदन सौंपा.
        उन्होंने आवेदन में कहा कि भटगामा से चौसा सड़क और उदाकिशुनगंज जाने तक भारी वाहनों पर नो एंट्री लगाई जाए ताकि 06 फरवरी से होने वाले इंटरमीडिएट की परीक्षा सही तरीके से संपन्न हो सके. एनएच 31 पर जाम की समस्या हर दिन गंभीर होती जा रही है.
                    जाम में भारी वाहनों की समस्या से निजात दिलाने में प्रशासनिक अनदेखी के कारण छात्र एवं छात्राओं में आक्रोश पनपने लगा है. जन अधिकार के छात्रसंघ के प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार का कहना है कि सबसे पहले भारी वाहनों पर नो एंट्री लगाया जाए. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर ठोस पहल करने की जरूरत है.
                  वहां गाड़ी खड़ी किए जाने के कारण जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. सड़कों पर हर घंटे जाम से लोगों को जूझना पड़ रहा है. 06 फरवरी 2019 से 16 फरवरी तक इंटरमीडिएट की परीक्षा एवं मैट्रिक की परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक होगी. फिर भी इन समस्याओं को दूर करने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा है.
                       जाम के कारण छात्र एवं छात्रों को भटगामा, जीरो माईल, चौसा होते हुए उदाकिशुनगंज तक आवागमन में छात्र एवं छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोग भी इसके शिकार हो रहे हैं जिससे आक्रोश  उत्पन्न होने की संभावना है.
(रिपोर्ट:- बिकास कुमार) 

Post Bottom Ad

Pages