![]() |
अघोरी नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार |
कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र अघोरी नृत्य बना रहा. जिसमें अमित आनंद, शिवानी अग्रवाल, शिवांगी गुप्ता, लिज़ा मान्या, अन्नू प्रिया, अंशु कुमारी, ऋषिका, तन्नू, नीरज कुमार निर्जल, मुस्कान अग्रवाल, नेहा भगत ने नृत्य प्रस्तुत की. भक्ति संध्या में जान उस समय जान आई जब संगीत शिक्षका एवं प्रांगण रंगमंच कार्यक्रम प्रभारी शशि प्रभा जयसवाल ने मंच पर अपनी सुर लाई. उन्होंने भक्ति संध्या को सुरमय संध्या बना दिया और मौजूद लोगों को भक्ति की रस में डुबकी लगाने को विवश कर दिया. स्थानीय मुखिया डॉ अनिल अनल के पुत्र प्रेमवर्धन ने भी अपनी गायकी से लोगों के बीच हाजरी लगाई. मंच संचालन आशीष कुमार सत्यार्थी ने किया. कलाकारों को आयोजन समिति के सदस्यों ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
संस्था के अध्यक्ष डाॅ.संजय कुमार परमार ने प्रांगण रंगमंच के उद्धेश्यों की चर्चा करते हुए कहा कि कोशी क्षेत्र के लोक संस्कृति को जीवंत बनाये रखने के लिए काम कर रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया अनिल अनल, पूर्व मुखिया चंदन कुमार चुनचुन, प्रदीप कुमार, अजीत कुमार, सतीश कुमार छोटू, कुमार सुशांत, कुमार आर्यन सिन्हा, गरिमा उर्विशा, अक्षय कुमार, दिलखुश कुमार, शशिभूषण कुमार, अभिषेक सोनी, अब्यम ओनू सहित अन्य ने सक्रिय योगदान दिया. मौके पर प्रेम वर्धन, पंकज, देवराज, रोशन, सिंहेश्वर यादव, अंबर कुमार, गवन कुमार, सुधीर यादव, विजेंद्र यादव, वशिष्ट यादव, मदन मुरारी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे.