मधेपुरा
आगामी 20-22 मार्च, 2020 को भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में आयोजित होने जा रहे दर्शन परिषद्, बिहार के 42 वें वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन में पंजीयन एवं आलेख संप्रेषण की तिथि बढ़ा दी गई है.
आयोजन सचिव सह जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि अधिवेशन के अवसर पर शिक्षा, समाज एवं संस्कृति को केंद्र में रखकर एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा. इसके लिए कई गणमान्य राजनेताओं एवं शिक्षाविदों का शुभकामना संदेश और सौ से अधिक शोध-आलेख प्राप्त हो चुके हैं.
अभी भी लगातार देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्वानों का शोध-सार एवं शोध-आलेख प्राप्त हो रहे हैं. अतः शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों की माँगों को ध्यान में रखते हुए पाँच मार्च, 2020 तक पंजीयन शुल्क एवं शोध आलेख स्वीकार करने का निर्णय लिया गया है. लगभग पांच हजार शब्दों का शोध आलेख पेजमेकर या वर्ड फाइल में टाइप कराकर sudhan.ph@gmali.com पर भेजा जा सकता है.
सम्मेलन की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं और इसको लेकर आयोजन समिति के सदस्य लगातार शिक्षकों एवं शोधार्थियों से संवाद कर रहे हैं. रविवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ. के. पी. यादव के नेतृत्व में मूल्यांकन कार्य में शामिल शिक्षकों को दर्शन परिषद् के अधिवेशन की जानकारी दी गई. इधर, आगामी 6 मार्च को को अपराह्न साढ़े बारह बजे साउथ कैम्पस स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में प्रति कुलपति डाॅ. फारूक अली की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया है.
इसमें दर्शन परिषद् के आयोजन समिति के सभी सदस्यों और दर्शनशास्त्र के सभी शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है. इस बैठक में अधिवेशन के आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा और अधिवेशन के लिए प्राप्त सभी आलेखों की समीक्षा की जाएगी. मालूम हो कि अधिवेशन हेतु प्राप्त सभी आलेखों को प्रस्तुति हेतु पांच विभागों यथा- समाज दर्शन, धर्म दर्शन, नीति दर्शन, तत्वमीमांसा एवं ज्ञानमीमांसा के अंतर्गत सूचीबद्ध किया जाएगा.
प्रस्तुति उपरांत विभिन्न विभागों के अध्यक्षों की अनुशंसा के आधार पर कई पुरस्कार दिए जाएँगे. विभिन्न विभागों में 35 वर्ष से कम आयु के लोगों द्वारा पढे जाने वाले श्रेष्ठ पाँच आलेखों (प्रत्येक विभाग में एक) पर जे. एन. ओझा स्मृति युवा पुरस्कार (प्रत्येक पुरस्कार एक हजार रूपये का) प्रदान किया जाएगा. इसी तरह 35 वर्ष से कम उम्र के पाँच अन्य लोगों को एक-एक हजार का डाॅ. विजय श्री स्मृति युवा पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा.
इसके अलावा सभी विभागों में प्रस्तुत एक सर्वश्रेष्ठ आलेख पर दो हजार रुपये का प्रोफेसर सोहनराज लक्ष्मीदेवी तातेड़, जोधपुर (राजस्थान) पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
आगामी 20-22 मार्च, 2020 को भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में आयोजित होने जा रहे दर्शन परिषद्, बिहार के 42 वें वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन में पंजीयन एवं आलेख संप्रेषण की तिथि बढ़ा दी गई है.
आयोजन सचिव सह जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि अधिवेशन के अवसर पर शिक्षा, समाज एवं संस्कृति को केंद्र में रखकर एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा. इसके लिए कई गणमान्य राजनेताओं एवं शिक्षाविदों का शुभकामना संदेश और सौ से अधिक शोध-आलेख प्राप्त हो चुके हैं.
अभी भी लगातार देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्वानों का शोध-सार एवं शोध-आलेख प्राप्त हो रहे हैं. अतः शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों की माँगों को ध्यान में रखते हुए पाँच मार्च, 2020 तक पंजीयन शुल्क एवं शोध आलेख स्वीकार करने का निर्णय लिया गया है. लगभग पांच हजार शब्दों का शोध आलेख पेजमेकर या वर्ड फाइल में टाइप कराकर sudhan.ph@gmali.com पर भेजा जा सकता है.
सम्मेलन की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं और इसको लेकर आयोजन समिति के सदस्य लगातार शिक्षकों एवं शोधार्थियों से संवाद कर रहे हैं. रविवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ. के. पी. यादव के नेतृत्व में मूल्यांकन कार्य में शामिल शिक्षकों को दर्शन परिषद् के अधिवेशन की जानकारी दी गई. इधर, आगामी 6 मार्च को को अपराह्न साढ़े बारह बजे साउथ कैम्पस स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में प्रति कुलपति डाॅ. फारूक अली की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया है.
इसमें दर्शन परिषद् के आयोजन समिति के सभी सदस्यों और दर्शनशास्त्र के सभी शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है. इस बैठक में अधिवेशन के आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा और अधिवेशन के लिए प्राप्त सभी आलेखों की समीक्षा की जाएगी. मालूम हो कि अधिवेशन हेतु प्राप्त सभी आलेखों को प्रस्तुति हेतु पांच विभागों यथा- समाज दर्शन, धर्म दर्शन, नीति दर्शन, तत्वमीमांसा एवं ज्ञानमीमांसा के अंतर्गत सूचीबद्ध किया जाएगा.
प्रस्तुति उपरांत विभिन्न विभागों के अध्यक्षों की अनुशंसा के आधार पर कई पुरस्कार दिए जाएँगे. विभिन्न विभागों में 35 वर्ष से कम आयु के लोगों द्वारा पढे जाने वाले श्रेष्ठ पाँच आलेखों (प्रत्येक विभाग में एक) पर जे. एन. ओझा स्मृति युवा पुरस्कार (प्रत्येक पुरस्कार एक हजार रूपये का) प्रदान किया जाएगा. इसी तरह 35 वर्ष से कम उम्र के पाँच अन्य लोगों को एक-एक हजार का डाॅ. विजय श्री स्मृति युवा पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा.
इसके अलावा सभी विभागों में प्रस्तुत एक सर्वश्रेष्ठ आलेख पर दो हजार रुपये का प्रोफेसर सोहनराज लक्ष्मीदेवी तातेड़, जोधपुर (राजस्थान) पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल)