![]() |
धरना पर बैठे नियोजित शिक्षक |
समान काम, समान वेतन और राज्य कर्मी का दर्जा आदि मांगों की पूर्ति के लिए शहर के कला भवन के समीप बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले नियोजित शिक्षकों का अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन चौदहवें दिन रविवार को भी जारी रहा.
इसके कारण सभी विद्यालयों में पूर्णत: तालाबंदी रही और वहां पठन-पाठन पूरी तरह से ठप रहा. वक्ताओं ने सीएम एवं शिक्षा मंत्री पर उपेक्षित करने का आरोप लगाया है. समान काम के बदले समान वेतन और नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देकर पूर्ण वेतनमान लागू करने का संकल्प लिया गया.
धरना को संबोधित करते हुए पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के रंधीर कुमार ने कहा कि सरकार अपनी खराब नीतियों से शिक्षकों की स्थिति दिनोंदिन खराब होती जा रही है. राज्य कर्मी का दर्जा देने, सेवा शर्त, नियमित वेतनमान, समान काम समान वेतन सहित अन्य मांगों को सरकार जब तक पूरा नहीं करती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
साथ ही उन्होंने बताया कि एक मार्च को विधायक का घेराव कर ज्ञापन सौंपा जाएगा. वहीं 17 फरवरी से बीआरसी में जारी हड़ताल का संचालन इंद्रजीत कुमार इंदु एवं भूषण कुमार ने किया. मौके पर ऋषि कुमार,अरविद आनंद, संजय कुमार, निवास कुमार, उषा कुमारी, प्रभा कुमारी, अजय कुमार, बाल्मीकि यादव, नारायण कुमार आदि मौजूद थे.