शोकॉज के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे दुकानदार ! - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

26 जुलाई 2020

शोकॉज के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे दुकानदार !


डेस्क : पुलिस प्रशासन के सख्त रबैये के बाद भी मधेपुरा में व्यवसायी अपने आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। आलम यह है कि सदर एसडीओ के लगातार छापेमारी व शोकॉज के बाद भी दुकानदार अपनी दुकान प्रतिबंधित समय यानी चार बजे के बाद भी खुली रखते हैं। 

कमांडो हेड विपीन कुमार को सूचना मिली की शाम के छह बजे के बाद भी जिला मुख्यालय के बड़ी दुर्गा मंदिर के पास मासाला बेचने वाले दुकानदार समेत अन्य दुकानदार अपनी दुकान चला रहे हैं। सूचना मिलते ही कमांडो हेड के नेतृत्व में पहुंची कमांडो टीम के जवान उदय कुमार, विकास कुमार, नीतीश कुमार आदि ने दुकान चला रहे दुकानदारों की दुकान बंद कराया तथा अंतिम चेतावनी दी कि अगर चार बजे के बाद दुकान खोलकर रखी जाएगी तो दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

इतना ही नहीं छह बजे देखा गया कि कुछ सब्जी विक्रेता भी दुकान खोलकर सब्जी बेच रहे हैं और उनके दुकान पर खड़े ग्राहक को न तो मास्क है और न ही वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। जबकि रविवार को भी आए जांच रिपोर्ट से पता चल रहा है कि कोरोना मरीजों की संख्या जिले में काफी तेजी से बढ़ रहा है।

Post Bottom Ad

Pages