मधेपुरा : बीएन मंडल विश्वविद्यालय के अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ ने रविवार को नौ माह के लंबित मानदेय भुगतान एवं सेवा नियमितीकरण की मांग को लेकर गूगल मीट के माध्यम से एक बैठक की। बैठक में सर्वसम्मति से कहा गया कि विवि प्रशासन मानदेय भुगतान को लेकर सकारात्मक है। मानदेय भुगतान की संचिका को शिक्षा विभाग जा चुका है। अत: उनलोगों ने आशा व्यक्त कि है कि अब जल्द मानदेय का भुगतान हो जाएगा।
इसके अलावा सेवा नियमितीकरण के मामले पर विचार-विमर्श के बाद अतिथि शिक्षकों ने कहा कि संघर्ष और तेज करने की आश्यकता है। इस विश्वव्यापी महामारी के मद्देनजर अभी सरकार के पास अधिकाधिक संख्या बल के साथ जाना हितकर नहीं होगा, इसीलिए सबों ने उच्च न्यायालय का शरण लेने की बात कही। आगे सबों ने एकजुटता दिखाते हुए इस तरह के गूगल मीट के माध्यम से होने वाले बैठक को महीने में दो बार करने की बात कही गई।
बैठक की अध्यक्षता संघ के संयोजक डॉ. राजीव जोशी ने किया। वहीं संचालन डॉ. अखिलेश कुमार ने किया। संघ के नेता डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने अपनी सभी समस्या और निदान को प्रमुखता से रखा और सबों से एकजुटता बनाए रखने की अपील की। बैठक को डॉ. अर्जुन कुमार, डॉ. राखी भारती, डॉ. रश्मि कुमारी, डॉ. अनुजा कुमारी, डॉ. ललन कुमार, डॉ. विवेक कुमार अमर, डॉ. रफत परवेज, निक्की झा आदि ने संबोधित किया। इस दौरान डॉ. हनी सिन्हा, डॉ. जुबेदा नाज, डॉ. कोमल कुमारी, डॉ. मिंकि सिंह, डॉ. लीना कुमारी सहित अन्य अतिथि शिक्षक ऑनलाइन जुड़े रहे।