तेल के टैंकर में छिपाकर लाए जा रहे शराब की बड़ी खेप बरामद, ड्राइवर फरार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

26 जुलाई 2020

तेल के टैंकर में छिपाकर लाए जा रहे शराब की बड़ी खेप बरामद, ड्राइवर फरार


मधेपुरा : एक तरफ देश कोरोना संक्रमण से जुझ रहा है। लोग जरूरी समान के लिए भी घर से निकलते हैं तो संक्रमण का डर बना रहता है। वहीं दूसरी ऐसे विषम परिस्थिति में भी शराब तश्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अलग-अलग तरकीब अपनाकर दूसरे राज्यों से शराब मंगवा रहे हैं। ऐसे ही एक बड़ी खेप को आलमनगर की पुलिस ने शुक्रवार की रात तेल के टैंकर से जब्त की। 

तेल के टैंकर से शराब की डिलिवरी करवाने के इस नायाब तरीके ने पुलिस महकमे को भी अचंभित हैं। तेल टैंकर भी हरियाणा नंबर का है और शराब भी हरियाणा निर्मित ही है। टैंकर से बरामद 217 कार्टन शराब की जब्ती सूची बनाकर पुलिस स्थानीय शराब तस्करों का पता लगा रही है।

शनिवार को आलमनगर थाने में प्रेसवार्ता के दौरान उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सीपी यादव ने बताया कि थानाध्यक्ष उदय कुमार को पिछले पांच दिन से सूचना मिल रही थी कि खगड़िया जिले के बेलदौर के रास्ते तस्कर शराब की लगातार खेप ला रहे हैं। 

इस सूचना पर थानाध्यक्ष लगातार निगरानी कर रहे थे। इसी बीच शुक्रवार की रात्रि उन्हें सूचना मिली कि बेलदौर के रास्ते शराब से लदा एक टैंकर आलमनगर की ओर आ रहा है। इसके बाद थानाध्यक्ष उदय कुमार ने पुलिस बल के साथ खुरहान में मौजूद थे। प्रेसवार्ता में एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस के सामने से जैसे ही तेल टैंकर आया कि ड्राइवर को रुकने का इशारा किया गया। 

लेकिन गाड़ी रोकने के बजाए ड्राइवर वे वाहन की गति तेज कर भागने लगा। पुलिस ने टैंकर का पीछा शुरू कर दिया। यह देख चालक टैंकर को चन्दसारा पुल के पास छोड़कर फरार हो गया। बाद में टैंकर को थाना लाया गया। जिसमें से 375 एमएल का 98 कार्टन, 750 एमएल का 89 कार्टन और 180 एमएल की 30 कार्टन शराब बरामद की गई। 

मामले में आलमनगर थाने में वाहन मालिक हरियाणा निवासी देवेंद्र कुमार सिंह छांछड़ सहित अज्ञात शराब तस्करों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है, जल्द ही शराब तस्करों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।

Post Bottom Ad

Pages