इस दौरान लोगों ने सोने के आभूषणों के साथ बर्तन भी खरीदे. इसके अलावा बर्तन, कपड़े, श्रृंगार, जूते-चप्पल, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों में भी लोगों की भीड़ दिखाई दी. खरीदारी के लिए शहर के लगभग सभी दुकानों में लोगों का तांता लगा रहा. शाम तक लोगों की भीड़ बाजारों में उमड़ी रही.
हालांकि बाजार में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोग परेशान होते रहे. वहीं मीरगंज स्थित शोरूम में दो पहिया गाड़ियों की भी खूब बिक्री हुई. सुबह से शाम तक गाड़ी खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही.
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....