हवन पूजा कर मनाया बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री का जन्मदिन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

9 नवंबर 2020

हवन पूजा कर मनाया बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री का जन्मदिन

मधेपुरा: स्थानीय जयपालपट्टी वार्ड नं-15 में फ़्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यालय में पार्षद रेखा यादव एवं पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव की अध्यक्षता में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व होने भावी मुख्यमंत्री आदरणीय तेजस्वी यादव जी एवम पूर्व सांसद वीरांगना लवली आनंद का जन्मोत्सव सादगी पूर्ण एवम हवन जाप कर मनाया गया. 


मौके पर फ़्रेंड्स ऑफ आनंद की नेत्रीपार्षद रेखा यादव ने बताई की जिस तरह से बिहार की जनताओं ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भरोसा करते हुए मतदान किए ऐसे में तेजस्वी यादव का बिहार का सबसे युवा मुख्यमंत्री बनना तय है. पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने बताया कि सहरसा से राजद की उम्मीदवार लवली आनंद, शिवहर से युवा चेतन आनंद सहित पूरे बिहार में महागठबंधन की जीत हो इसके लिए हवन जाप कर पूजा अर्चना की गई. 
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की जीत से विगत कई वर्षों से जेल की काल कोठरी में बंद क्रन्तिवीर, साहित्यकार पूर्व सांसद आनंद की रिहाई के रास्ता साफ हो जाएगा. श्री आनंद की एक कथनी आज सही साबित हो रही है उन्होंने कहा था कि "जो आनंद मोहन की बात करेगा, वही बिहार पर राज करेगा". 
मौके पर मौजूद पुरोहित दीपक झा ने मंत्रोच्चारण कर हवन जाप करते हुए बिहार की खुशहाली, गरीबों का उत्थान हो, राज्य से पलायन रुके और बेरोजगारी खत्म हो ऐसी कामना की. इस मौके पर समाजसेवी पूर्व पार्षद रविशंकर यादव, संजय राय, सीताराम यादव, दिवाकर यादव, विन्देश्वरी यादव, रवीना कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages