पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....
मधेपुरा: बिहार में अबकी बार किसकी सरकार बनेगी? यह मंगलवार को साफ हो जाएगा. सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी, जबकि थोड़ी ही देर बाद रुझान भी आने लगेंगे. वहीं, दोपहर तक नतीजों को लेकर तस्वीर साफ होने लगेगी. बता दें कि सूबे में 243 सीटें हैं, जबकि बहुमत के लिए किसी भी दल को 122 का आंकड़ा चाहिए. इससे पहले, मुख्यमंत्री और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा है कि Exit Poll Results अधिकतर गलत साबित होते हैं. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की 10 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग ने सीसीटीवी से निगरानी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सहित व्यापक इंतजाम किए हैंं. मुख्य चुनाव अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम कड़ी सुरक्षा में रखी हैं. 10 नवंबर को वोटों की गिनती के लिए राज्यभर में बनाए गए कुल 55 मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि ईवीएम तथा मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए राज्यभर में केंद्रीय सशस्त्र बलों (सीएएफपी) की कुल 19 कंपनी तथा मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 59 कंपनी तैनात की गयी हैं. एक कंपनी में करीब सौ जवान होते हैं.