जमीन विवाद में हुई मारपीट में घायल की मौत, प्राथमिकी दर्ज - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

12 नवंबर 2020

जमीन विवाद में हुई मारपीट में घायल की मौत, प्राथमिकी दर्ज

मुरलीगंज: मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गौशाला चौक स्थित वार्ड 2 में बुधवार को करीब चार बजे जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक भाई की मौत हो गया. बताया गया कि मारपीट में महेश साह 35 वर्ष की मौत हुई हैै. मृतक की पत्नी पिंकी देवी ने बताया कि मेरे भयसूर, देवर और उनके महिलाओं ने मेरे पति को मार दिया है. 
मृतक की मां जागेश्वरी देवी ने बताया कि लोहे की रड से पीट पीटकर हत्या किया गया है. यह भी बताया कि करीब एक माह से विवाद तीनों भाईयों के बीच चल रहा था. गणेश साह और विनोद साह दोनों भाई और महिलाओं पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. यह भी बताया गया कि दूसरे पक्ष के द्वारा दिए गए आवेदन पर बुधवार को थाना से एएसआई रामबहादुर सिंह जांच में पहुंचे थे. 


पुलिस के आने के बाद पुनः विवाद शुरू हुआ. और करीब चार बजे गणेश साह, विनोद साह और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा महेश साह के साथ जमकर मारपीट किया गया. परिजनों ने किसी तरह घायल महेश को पीएचसी पहुंचाया. लेकिन पीएचसी पहुंचते हीं डाॅक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. ड्यूटी पर तैनात डाॅ प्रफुल्ल कुमार ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. 

एसआई सिद्धेश्वर कुमार पाठक ने बताया कि मृतक की पत्नी से बयान लिया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. मृतक की पत्नी और बेटे के चिख से पीएचसी का माहौल गमगीन बना हुआ था. महेश साह टेम्पो चलाकर पांच सदस्यीय परिवार का भरण-पोषण करता था. उनकी पत्नी को अब उनके और तीनों बेटे के परवरिश की चिंता सता रही है.



पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....


 

Post Bottom Ad

Pages